राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस पर टेकराम व साथी हुए सम्मानित

गुरूर। स्व मदन लाल साहू शासकीय महाविद्यालय अरमरीकला में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी प्रोफेसर प्रमोद भारती के नेतृत्व में और दलनायक प्रीत पटेल के मार्गदर्शन में सभी स्वयंसेवकों के सहयोग से महाविद्यालय में स्थापना दिवस के कार्यक्रम आयोजित किया गया था ।

साथ ही लगातार राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़ कर कार्य कर रहे स्वयंसेवको को सी- सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में संस्था के प्राचार्य डॉ सपना काॅर,प्रोफेसर डॉ एचएल मानकर ,प्रोफेसर डॉ यशवंत साव सर,प्रोफेसर सुश्री योगिता ठाकुर, द्विवेदी, देवांगन सर, मोनिका मैम, रितू मैम, वन्दना मैम पूरी स्टाफ सहित कॉलेज के स्वयंसेवक उपस्थित थे। महाविद्यालय से आठ स्वयंसेवकों को सी सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया। उनमें टेकराम पटेल , पोखराज, उमाशंकर, गरिमा, फलेशवरी, गंगोत्री, पूजा और चांदनी को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। डॉ यशवंत साव ने बताया कि ये जो स्वयं सेवक है लगातार हमारे महाविद्यालय में 3 वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना से जुड़े हैं और कार्य कर रहे हैं इन्होंने समाज को जागरूक करने के लिए अलग-अलग विषय चयनित किया था जैसे पर्यावरण ,स्वच्छता, पोषण आहार जैसे विभिन्न विषयों पर परियोजना बनाया और विश्वविद्यालय जाकर साक्षात्कार दिलाया और उस साक्षात्कार में पास हो कर सी सर्टिफिकेट मिला। इन्हें बहुत-बहुत बधाई प्रेषित करते हैं। इन स्वयं सेवकों का इन्होंने हमारे महाविद्यालय को गौरवान्वित करने का मौका प्रदान किया और उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। वरिष्ठ स्वयंसेवक टेकराम पटेल ने स्वयंसेवकों को मार्गदर्शन करते हुए अपने अनुभव साझा किया और कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना समाज की मुख्यधारा से जुड़ने का एक बहुत अच्छा साधन है आप जो है इससे जुड़कर अपने व्यक्तित्व का और अपने समाज का विकास कर सकते हैं। कार्यक्रम को सफल बनाने में दलनायक प्रीत पटेल, योगिता साहू, सुमित पार्वती, रीमा, तनु ,नीरज, सुशील , डोगेश, पूजा, सुमन, कुसुम, यमन, विनय, योगेन्द्र और पूरे सम सेवकों का योगदान रहा।

You cannot copy content of this page