नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा को मिली नई जिम्मेदारी, बनाए गए राजीव युवा मितान क्लब के जिला समन्वयक

बालोद। नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा राजनीति सहित असल जीवन में भी युवाओं के प्रेरणा स्रोत माने जाते हैं। जिसे देखते हुए उन्हें शासन द्वारा राजीव युवा मितान क्लब का जिला समन्वयक नियुक्त किया गया। इस संबंध में आदेश जारी हुआ है।

राजीव युवा मितान क्लब के शासी निकाय (गवर्निंग बॉडी) में सदस्य मनोनीत किए जाने उपरांत जिले में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों की गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने एवं सक्रिय किए जाने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। जिसके बाद अब जिले में क्लब के गठन, संचालन प्रक्रिया को गति देने के उद्देश्य से नामित सदस्यों को आगामी आदेश तक जिला समन्वयक के रूप में जिम्मेदारी सौंपी गई है। जिसमें बालोद से नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा को भी शामिल किया गया है। इस नियुक्ति पर उनके समर्थकों सहित राजीव युवा मितान क्लब के सभी पदाधिकारियों ने हर्ष जताया। विगत दिनों भेंट मुलाकात कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का नगर आगमन हुआ था। जहां उन्होंने विकास चोपड़ा द्वारा किए बालोद नगर विकास को लेकर किए गए कार्यों की सराहना भी की।

You cannot copy content of this page