शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान से सम्मानित हुई हर्षा देवांगन
डौंडीलोहारा। नेशनल टीचर्स क्रिएटिव फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की ओर से साहित्य क्षेत्र में विशेष योगदान हेतु हर्षा देवांगन को शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण बेस्ट पोयम टीचर सम्मान प्राप्त हुआ। साहित्य क्षेत्र में निरंतर अपनी विशेष भूमिका निभाते हुए हर्षा देवांगन व्याख्याता शा.उ.मा.वि.टटेंगा विकासखंड डौंडीलोहारा जिला बालोद को नेशनल क्रिएटिव टीचर्स फाउंडेशन छत्तीसगढ़ द्वारा राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण बेस्ट टीचर सम्मान दिया गया। शैक्षिक संगोष्ठी एवं राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह गोंडवाना भवन दुर्ग कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अरुण वोरा विधायक विधानसभा दुर्ग चेयरमैन स्टेट वेयरहाउस कॉरपोरेशन छत्तीसगढ़ थे। अध्यक्षता अरुण साहू अध्यक्ष एनटीसीएफ ने की।विशिष्ट अतिथि हेमंत उपाध्याय संयुक्त संचालक सरगुजा,शशिकिरण भट्टाचार्य पूर्व डाइट प्राचार्य दुर्ग, हंसा शुक्ला आचार्य शंकराचार्य महाविद्यालय हुड़को,कीर्तन शुक्ला जिला कबीरधाम थे। शिक्षक सृजन गौरव अलंकरण सम्मान प्राप्त करने पर आरके देवांगन प्राचार्य शा. उ.मा. वि. टटेंगा एवं समस्त स्टाफ ने बधाई दी।