चिटफंड के आरोपी को दूसरे राज्य से पकड़ने वाले पुलिसकर्मी हुए सम्मानित

बालोद। चिटफंड के आरोपियों को दूसरे राज्य से गिरफ्तार करने व साइबर सेल के कर्मचारियों द्वारा चिटफंड/धोखाधड़ी व अन्य गंभीर अपराधो के साक्ष्य डाटा संकलित करने उत्कृष्ट तकनीकी कार्य हेतू पुलिस अधीक्षक द्वारा अधि/कर्मचारियों को कैश रिवार्ड देकर सम्मानित किया गया। कॉप ऑफ द मंथ अगस्त के तहत सहायक उप निरीक्षक धरम भुआर्य, आरक्षक योगेश सिन्हा,प्रवीण साहू, पीपेश्वर बंजारे के द्वारा थाना बालोद के धोखाधड़ी के मामलों में फरार आरोपी उपेन्द्र तोमर, को भिण्ड (म. प्र.) से गिरफ्तार करने पर व साइबर सेल में कार्यरत आर. पूरन देवांगन एवं आर. मिथलेश यादव के द्वारा जिला बालोद अन्तर्गत समस्त थाना/चौकी के धोखाधड़ी व अन्य गंभीर अपराधों की महत्वपूर्ण साक्ष्य डाटा को संकलित करने उत्कृष्ट तकनीकी कार्य हेतू सम्मानित हुए।
पुलिस अधीक्षक व अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, सीएसपी राजहरा मनोज तिर्की एवं ऑफिस स्टाफ द्वारा अधि/ कर्मचारीयों के कार्य की प्रशंसा कर केश रिवार्ड एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। आगे भी भविष्य में ऐसे बेहतर कार्य करने हेतु शुभकामनाएं दी गई।

You cannot copy content of this page