एक आयोजन ऐसा भी- शहरी मितानिनों ने मनाया शिक्षक दिवस, मितानिन प्रशिक्षक बीसी एएनएम एवं सुपरवाइजरों का किया सम्मान

सम्मान समारोह के पश्चात आयोजित हुए विविध कार्यक्रम

बालोद। अपने स्कूलों में तो शिक्षक दिवस के आयोजन के बारे में सुना होगा। लेकिन बालोद नगर में मितानिनों ने भी शिक्षक दिवस मनाया और उन्होंने अपने प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। जिनसे वे सीखते आए हैं और कार्य क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रहे हैं।

स्वास्थ्य शहरी मितानिन संघ द्वारा शिक्षक दिवस के अवसर पर मितानिन भवन बालोद में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित कर बालोद संकुल के सभी मितानिन प्रशिक्षक, बीसी , एएनएम तथा सुपरवाइजर बहनों का श्रीफल साल से सम्मान किया गया। स्वास्थ्य विभाग के सुपरवाइजर बहन चंद्रिका उईके, इंदु साहू , मीना अहिर ए एन एम सेवती चन्दन, सुखिया सहारे, ललिता साहू, डीआरपी माधुरी साहू महेश्वरी साहू, मीना देवदास, मितानिन प्रशिक्षक दिलेश्वरी साहू हेमीन साहू सरिता साहू दीपिका साहू का सम्मान शहरी मितानिनों के द्वारा किया गया। सम्मान समारोह के पश्चात विविध कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया। जिसमें नारी शक्ति के संदर्भ में निबंध प्रतियोगिता, मोबाइल से होने वाली लाभ एवं हानि के संदर्भ में निबंध प्रतियोगिता, साथ ही गीत संगीत सहित फुग्गा फुलाने, सुई धागा आदि प्रतियोगिता हुई। विजेता प्रतियोगी को पुरस्कार वितरण किया गया। इस अवसर पर स्वास्थ्य शहरी मितानिन संघ अध्यक्ष राधा कौशिक, उपाध्यक्ष हीरावती साहू, सचिव छवी सारवा, कोषाध्यक्ष टोमिन साहू , गंगा साहू, शांति यादव, श्वेता साहू, पुष्पा सोनी रेखा यादव, राजेश्वरी चंदेल, गायत्री राजपूत, ममता साहू, योगेश्वरी साहू , अनिता रावते, चित रेखा, ज्योति सोनकर, चंपी सिन्हा, भूपेश्वरी कोलयारा, संगीता साहू, शिबा लाल, कल्याणी मंडावी मितानिन उपस्थित थी।

You cannot copy content of this page