कांदुल की दो बहनें अनामिका व अरुणिमा नृत्य कला में छू रही बुलंदी, अनामिका सेन राज्यपाल के हाथों हुई सम्मानित तो अरुणिमा ने नेशनल डांस में द्वितीय स्थान बनाया, सेन समाज ने कहा गौरव
बालोद। बालोद जिले के ग्राम कांदुल की रहने वाली बीमा सलाहकार सीएल सेन की सुपुत्री अनामिका सेन को विगत दिनों रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल अनुसुइया उइके ने सम्मानित किया था। इस सम्मान पर सेन समाज छग में खुशी की लहर है । वही जिले के सेन समाज ने इस उपलब्धि पर हर्ष जताया। नृत्य कला के क्षेत्र में अनामिका नाम कमा रही है। सर्व समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राज्य पाल अनुसुईया उईक शामिल हुई थी। राज्य पाल ने सम्मेलन में उत्कृष्ट कार्य हेतु सेन समाज की महिलाओं व बालिकाओं को सम्मानित कर उन्हें शुभ कामनाएं दी। रायपुर में सेन समाज छत्तीसगढ़ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में संगीत कला व अन्य क्षेत्रों के प्रतिभावान बालक -बालिकाओं का राज्य पाल सुश्री अनसुईया उइके सम्मान किया गया। इस दौरान संगीत नृत्य कला क्षेत्र में कुमारी अनामिका सेन को ट्राफी से सम्मानित किया गया। प्रतिभावान बच्चों का मार्ग दर्शन करने वाले गुरु प्रणिता कानस्कर वह पिता बीमा सलाहकार सी एल सेन,व माता गीता सेन के संस्कारों की राज्य पाल ने सराहना की और नृत्य कला क्षेत्र में भारत का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं भी दी। समस्त जिला सेन समाज ने भी इसके लिए शुभकामनाएं दी। इसी तरह अनामिका की छोटी बहन कुमारी अरुणिमा सेन ने भी बिलासपुर में नेशनल डांस कंपिटेशन में द्वितीय पुरस्कार हासिल किया है। इस तरह दोनो बहनों ने नृत्य के क्षेत्र में महारथ हासिल कर समाज, परिवार, जिला व छग का नाम रोशन किया है। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं आर टी आई जागरूकता संगगठ भारत छत्तीसगढ़ के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन ने कहा कि बेटी पढ़ाओ -बेटी बचाओ को लेकर सर्व सेन समाज की बेटी कुमारी अनामिका सेन ने गौरव बढ़ाया है।