November 21, 2024

एक सीट बेल्ट बचा जा सकती है जान, रखे इसका ध्यान, यातायात पुलिस बता रही लोगों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाने के फायदे

बालोद। बालोद के ट्रैफिक स्टाफ के द्वारा टैक्सी स्टैण्ड बालोद में चार पहिया वाहन स्कार्पियो ,बोलेरो, कार, ट्रक, हाईवा आदि के चालकों को दुर्घटनाओं से बचने सही तरीक़े से सीट बेल्ट बांधने के तरीके बताए। सीट बेल्ट लगाने के फायदे के संबध में विस्तार से जानकारी दी।
पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन व अति. पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के मार्गदर्शन में यातायात जागरुकता अभियान के तहत ट्रैफिक प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी एवं टीम ने वाहन चालकों के लिए जागरूकता अभियान चलाया। इसमें वाहन चालकों को बताया गया कि सीट बेल्ट लगाने से कही पर कोई भी गाड़ी दुर्घटना होती है तो एयर बैग तुरंत खुल जायेगा। सीट बेल्ट लगाने से कोई भी जन की हानि नहीं होगी। ड्राईवर को कोई चोट खरोंच नही लगेगा आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। सभी आम जनता से अपील की गई कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट लगा कर ही गाड़ी चलाए जल्द बाजी में सीट बेल्ट लगाने ना भूलें और दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेंट लगाए, नशे का सेवन कर वाहन ना चलाये, यातायात नियमों का पालन करें आम जनता से अपील किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान यातायात पुलिस बालोद सहायक उप निरीक्षक सुंदर मंडावी, प्रधान आरक्षक प्रदीप यादव , प्रधान आरक्षक गावड़े, प्रधान आरक्षक सुधाकर, आरक्षक दामले, विश्वास और अरविंद उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page