बालोद। बालोद राजनांदगांव मुख्य मार्ग पर तरौद और जुंगेरा के बीच कई जगह गड्ढे हो गए थे। जिससे आए दिन सड़क हादसे होते थे। खासतौर से बाइक चालकों को परेशानी होती थी। बढ़ते हादसों और गड्ढों से हो रही परेशानी को देखते हुए तरौद के युवाओं ने पहल की । पीडब्ल्यूडी जहां इस ओर ध्यान नहीं दे रहा था तो वहीं गांव के युवाओं ने कदम बढ़ाते हुए स्वयं से उक्त सड़क के गड्ढों की मरम्मत की। बीती रात को 10 बजे गांव के युवा मुरूम व अन्य मटेरियल लेकर गड्ढों के पास पहुंचे और उन्हें टॉर्च व गाड़ियों की रोशनी जलाकर मरम्मत में जुटे रहे। लगभग 1 घंटे तक काम चला। मरम्मत के लिए रात का समय चुना गया था ताकि दिन में यातायात बाधित ना हो। इस मार्ग पर वाहनों का आवागमन अधिक रहता है। ऐसे में रात में जब ट्रैफिक कम हुआ तो युवा सड़क की मरम्मत करने के लिए पहुंचे। जिससे लोगों को राहत मिली। इस काम में गांव के आदित्य यादव, कुणाल सुनहरे , योगेश यादव, रुस्तम, विलास यादव सहित अन्य युवा साथी शामिल थे। युवाओं ने कहा कि अभी भी सड़क पर गड्ढे शेष हैं। बड़े गड्ढों की उन्होंने मरम्मत तो कर दिया लेकिन यह मरम्मत अस्थाई है। विभाग को स्थाई मरम्मत की ओर ध्यान देना चाहिए।