November 21, 2024

झलमला में मेजर ध्यानचंद की जयंती पर युवाओं में रोपे पौधे, दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश

बालोद। मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर राजीव युवा मितान क्लब झलमला के अध्यक्ष आदित्य दुबे के नेतृत्व में समस्त सदस्य के द्वारा पौधरोपण किया गया। सर्वप्रथम धरती माता का पूजा अर्चना की गई। इसके बाद गांव के गणमान्य नागरिक गिरधर पटेल, ग्राम पंचायत सचिव रमेशनिषाद नवा बिहान फ़िल्म के प्रोड्यूसर रवि बहादुर एवम पंचगण ने पौधरोपण किया। ग्राम पंचायत के अंतर्गत पौधरोपण कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों द्वारा ग्राम के बाल उद्यान, मुक्तिधाम में वृहद वृक्षारोपण का कार्य किया गया।

जिसमें लगभग 50 पेड़ जिसमे से फलदार वृक्ष, आम,आँवला कटहल, जाम, गुलमोहर, परकीया, अशोक, करंज, निम, गुलाब, इत्यादि छायादार,फूल पेड़ पौधरोपण किया गया। इस कड़ी में गांव के गिरधर पटेल ने कहा कि प्रकृति हमारी अनमोल धरोहर है। इसका संरक्षण करना हम सभी का कर्तव्य है। हरी-भरी धरती और खुशहाली के लिए हम सभी को पौधरोपण करना है। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक सरोकार निभाते हुए पौधरोपण करने के साथ ही पौधे की सुरक्षा करने का भी संकल्प लें। पौधे लगाकर हम अपने वर्तमान के साथ ही भविष्य को भी संरक्षित करते है। जीवन के लिए शुद्ध हवा, पानी के साथ-साथ पर्यावरण का संतुलन होना जरूरी है। इस बारिश में अधिक से अधिक पौधरोपण करें और हरी-भरी धरती के लिए अपना योगदान दें। आईए हम सभी पौधरोपण का संकल्प लें और पर्यावरण संरक्षण में अपनी सार्थक भूमिका निभाएं। इस कड़ी में नवा बिहान के प्रोड्यूसर रवि बहादुर ने कहा हमारी भारतीय संस्कृति में पेड़ों को पूजनीय माना गया है। हम बरगद, तुलसी, पीपल, केले का पेड़, नीम जैसे पेड़-पौधों की पूजा करते हैं उसमे जल चढ़ाते हैं। हम पूजा में हवन भी लकड़ियों से ही करते हैं। हम विवाह में भी मंडप लकड़ियों से ही बनाते हैं। यहां तक कि जन्म लेने के बाद हम बचपन में झूला भी लकड़ी के पालने में झूलते हैं और मृत्यु के समय लकड़ी पर ही जलते हैं। अगर पेड़ ना होता तो लकड़ियां न होती तो ये सब कार्य कैसे होते, पेड़ हमारे जीवन में कई तरह से पूजनीय है और जीवन में अभिन्न अंग की तरह जुड़ा हुआ है। राजीव युवा मितान के युवाओ के द्वारा गांव में सभी को खाली जगहों में वृक्षारोपण का आग्रह किया। जिसमें हमारे आस पास का वातावरण अनुकूल रहे। इस कार्यक्रम में युवा मितान के अध्यक्ष अध्यक्ष आदित्य दुबे, उपाध्यक्ष योगेश् पटेल, दुलेश्वरी पटेल, सदस्यगण प्रेमलता, नीलम, बीरबल यादव, दिनेश कुमार, संदीप, जनक ठाकुर,फणीश, मधुसुदन, चंदशेखर, महेश्वर, निखिल आदि ग्रामीण जन शामिल थे।

You cannot copy content of this page