लोगों को हो रही तकलीफ के लिए सरकार जिम्मेदार, हड़ताल के पांचवे दिन अधिकारी- कर्मचारियों ने निकाली भड़ास

डौंडी। आदिवासी विकासखंड डौंडी के समस्त विभाग के सरकारी कर्मचारी/अधिकारी दो सूत्रीय मांग को लेकर छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले शुक्रवार को धरना स्थल पुलिस ग्राउंड पर डटे रहे। ब्लाक संयोजक वीरेंद्र देशमुख, सहसंयोजक लेखराम साहू, बसंतमणी साहू ने बताया- छत्तीसगढ़ के समस्त कर्मचारी अधिकारी हड़ताल पर है फलस्वरूप सारे दफ्तर बन्द है।लेकिन सरकार कोई सुध नही ले रही है। लगातार आंदोलन से आम नागरिकों को विभिन्न तकलीफ़ों का सामना करना पड़ रहा है। जिसके लिए शासन प्रशासन जवाबदार है। आंदोलन में आयुष स्वास्थ्य विभाग ,महिला बाल विकास विभाग, वन विभाग एवं अन्य समस्त विभाग के कर्मचारी अधिकारी बड़ी संख्या में लगातार उपस्थित हो रहे हैं। मौके पर उपस्थित महिला कर्मचारियों ने सरकार से कामना किये यदि सरकार हमे छत्तीसगढ़ की बेटी- बहन मानती है तो तीजा पर्व पर हमारी मांग पूरा कर सम्मान दें। आंदोलन में सरकार के अड़ियल रवैय्ये पर नाराजगी व्यक्त करते हुए रोहित चौधरी,अजय आस्तिर, भुनेश्वर साहू, रामसेवक परसाईं, मोना रावत, दीपाशाह,खुश्बू साहू, शोभा बेंजामिन, ममता झा,चंद्रशेखर पवार,धर्मेंद्र श्रवण, ओमप्रकाश सोयाम,बी के छेदेय्या, सहित सैकड़ों सरकारी कर्मचारी जमकर बरसे।

You cannot copy content of this page