कहीं आप भी तो नहीं हो रहे हैं न्यूड कॉल ब्लैकमेलिंग का शिकार, पढ़िए सावधानी वाली ये खबर

साइबर सेल ने किया सावधान, अनजान वीडियो कॉल से बचे, हो रही धोखाधड़ी व ब्लैकमेलिंग

बालोद। बालोद जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव के निर्देशन में साइबर सेल के माध्यम से चलाए जा रहे साइबर कवच अभियान के तहत साइबर सेल टीम द्वारा लोगों को अनजान वीडियो कॉल से दूर रहने की सलाह दी जा रही है। इस संबंध में सोशल मीडिया में संदेश भी साझा किया जा रहा है। ताकि लोग सावधान रहें और ब्लैकमेलिंग से बचे। साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी ने बताया
अगर आपको किसी अंजान नंबर से वीडियो कॉल आता है तो आपको सावधानी बरतनें की काफी जरूरत है। अगर आप इसके चक्कर में फंसे तो आपको अपनी इज्जत बचाने के लिए लाखों रुपये भी गंवाने पड़ सकते है। साइबर अपराधी सबसे अधिक यूपी, हरियाणा के लोगों को अपने न्यूड कॉल स्कैम में फंसाते है। पहले साइबर अपराधियों द्वारा केवल हैकिंग की जाती थी लेकिन अब इसमें ब्लैकमेलिंग का अपराध भी बढ़ता जा रहा है। बता दें कि, साइबर ठग ब्लैकमेलिंग के जरिए न्यूड कॉल स्कैम पर उतर गए हैं। इसी को देखते हुए हम आपको साइबर ठगों से कैसे बचना है इसके बारें में डिटेल में बताएंगे।

क्या है न्यूड कॉल स्कैम-
प्रभारी श्री चंद्रवंशी ने बताया
सबसे पहले आपको बता दें कि, न्यूड कॉल स्कैम आखिर है क्या। इस स्कैम में अपराधी आपको व्हाट्सएप और फेसबुक के जरिये एक अनजान नंबर से वीडियो कॉल करेगा, आप यह फोन उठाएंगे तो अपराधी आपकी फोटो या वीडियो कैप्चर कर लेगा और फिर उसे मॉर्फ कर देगा। अपराधी आपकी तस्वीर को न्यूड फोटो या वीडियो में तब्दील कर देगा और उस वायरल करने की धमकी देगा। इन धमकियों के बीच वह आपसे भारी रकम की मांग करेगा। बता दें कि, कई लोग न्यूड फोटो या वीडियो देखकर, काफी डर जाते है और बदनामी से बचने के लिए वह इसका शिकार हो जाते है और ब्लैकमेलर को उनके मांग के मुताबिक पैसे देने को मजबूर हो जाते हैं। अपनी इज्जत को बचाने के लिए लोग ठगों को पैसे दे देते हैं।

कैसे फंसाते हैं जाल में-

आपको अचानक फेसबुक, व्हाट्सएप या अन्य सोशल मीडिया से मैसेज या कॉल आएगा। आप उसे उठाते है तो कोई महिला आपसे बात करना शुरू कर देगी। बात करते-करते आपकी दोस्ती हो जाएगी जिसके बाद वह आपको वीडियो कॉल करेगी। आप भी इस वीडियो कॉल में शामिल हो जाएंगे और इसी दौरान आपकी तस्वीर को कैप्चर कर लिया जाता है। बता दें कि, अगर आप इस वीडियो कॉल में एक सेकेंड के लिए भी आते हैं तो सामने वाले व्यक्ति आपकी तस्वीर खींच लेगा। इसके बाद वह आपकी तस्वीर को मॉर्फ कर आपका एक वीडियो क्रिएट कर उसे आपको भेज ब्लैकमेल करने की कोशिश करेगा। जानकारी के लिए बता दें कि, ऐसे बहुत ही कम लोग है जो पुलिस में केस दर्ज कराते हैं। हाल में ऐसी बहुत केसेस देखने को मिल रही है। आपके साथ भी ऐसा न हो इसलिए अनजान वीडियो कॉल से सावधान रहें सुरक्षित रहें। बालोद जिले में भी ऐसी घटना सामने आई है। पुलिस ने किसी के साथ अगर इस तरह की घटना हुई है या वे इस तरह के जाल में फंसे हैं तो मदद के लिए बालोद पुलिस साइबर सेल के मोबाइल नंबर 9479193775 पर सूचना देने की अपील भी की है।

You cannot copy content of this page