प्रथम राज्य स्तरीय कलारीपायट्टू प्रतियोगिता में जिला बालोद ने लहराया परचम, खिलाडियों ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन कर जीते 12 गोल्ड मेडल अब केरल जाएंगे नेशनल खेलने

बालोद। रायपुर में आयोजित दो दिवसीय प्रथम राज्य स्तरीय कलारीपायट्टू टूर्नामेंट में जिला बालोद टीम के खिलाडियों द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 12 गोल्ड मेडल के साथ पहले स्थान पर चैंपियन रही। वहीं 8 गोल्ड मेडल के साथ कोरबा दूसरे स्थान पर रही। जबकि 7 गोल्ड मेडल के साथ मेजबान कर रही रायपुर टीम को तीसरा स्थान मिला। टूर्नामेंट में 4 जिलों के प्रतिभागियों ने लगभग 150 की संख्या में भाग लिये थे। बारिश की मौसम के कारण बांकी ज़िलों के खिलाड़ी आने से रह गए। आगे नेशनल चैंपियनशिप केरल में आयोजित होगी। जिसमें छ.ग. के सभी विजेता चयनित खिलाड़ी कलारीपायट्टू युद्ध कला की सभी इवेंट्स आर्ट्स फॉर्म के साथ दूसरे राज्य के खिलाडियों से मैदान ए जंग में टकराएंगे। कलारीपायट्टू प्राचीन इंडियन मार्सल आर्ट्स (युद्ध कला है) जिसे खेलो इंडिया में इंडियन सरकार द्वारा मान्यता दिया गया है। इंटरनेशनल लेवल व ओलंपिक में शामिल कराने हेतु प्रयासरत है।

बालोद जिला से 12 गोल्ड मेडलिस्ट प्रथम, दूसरे, तीसरे स्थान प्राप्त किए खिलाडियों की खेल एवं नाम लिस्ट इस तरह हैं

(चूवाडुकल आयु 6 से 9 वर्ष)
प्रथम हसमीत सिंह,

(हाई किक जूनियर)
हिमांशु साहु प्रथम
गौरव कुमार तृतीय,

(उरुमी विशल जूनियर)
आशीष निषाद प्रथम,
अमन कुमार द्वितीय,

(लॉन्ग स्टाफ फाइट जूनियर)
उमेश यादव तृतीय,
डोमेंद्र यादव तृतीय

(चुवाडुकल सब जुनियर)
आयुष कुमार यादव तृतीय,

(हाई किक सब जूनियर)
जतिन साहू तृतीय,

(फीमेल चुवाडुकल सब जूनियर)
साधिके दुबे प्रथम,
सोनम साहू द्वितीय,
पल्लवी साहू तृतीय,
सुमन वर्मा तृतीय,

(हाई किक सब जूनियर महिला)
सुमन वर्मा प्रथम,
रिया जैसवाल द्वितीय,
साधीके दुबे तृतीय,

(हाई किक सीनियर पुरुष)
पीकेश कुमार तृतीय,
विपिन नेताम तृतीय,

(उरुमी वीसल सीनियर)
विपिन नेताम तृतीय,

(लॉन्ग स्टाफ फाइट सीनियर)
खिलावन हिमांशु द्वितीय,

(चुवाडुकल सीनियर महिला)
उषा चौधरी प्रथम,

(हाई किक सीनियर महिला)
खिलेश्वरी साहू प्रथम,
उषा चौधरी प्रथम,

(उरुमि वीसल सीनियर महिला)
उषा चौधरी प्रथम,
प्रेरणा नाग द्वितीय,
लिली साहू तृतीय,

(लॉन्ग स्टाफ फाइट सीनियर महिला जोड़ी खेल)
उषा चौधरी, अर्चना प्रथम,

(स्वॉर्ड व शील्ड सीनियर पुरुष जोड़ी खेल)
खिलावन, हिमांशु द्वितीय,
बलवंतपुरी दिग्विजय यादव तृतीय,

(हाई किक जूनियर महिला)
मानसी रानी प्रथम,
संध्या तृतीय,

(उरुमी विशल जूनियर महिला)

प्रियांशु द्वितीय,
दिव्यानी यादव तृतीय,

(लॉन्ग स्टाफ फाइट जूनियर महिला जोड़ी खेल)
दिव्यानी यादव, जास्मिन साहू, प्रथम,
प्रियांशु रागिनी गुप्ता तृतीय,

यह रहे कोच

बालोद बजरंग अखाड़ा टीम को प्रशिक्षण देने वाले ट्रेनर जगेश व किशोर नाथ योगी, मारुति अखाड़ा देऊरतराई टीम ट्रेनर मनीष ठाकुर जिला पुलिस बालोद रहे। जिन्हे पूर्व सैनिक सेवा संघ बालोद अध्यक्ष राजकुमार साहू, ब्लॉक अध्यक्ष केपी तिवारी, मोहित साहू, हेमंत कुमार, कन्हैया लाल देवांगन राजकुमार साहू व अन्य सभी पूर्व सैनिक सेवा संघ सद्स्यों के द्वारा पूर्ण सहयोग प्रोत्साहन दिया जा रहा है। छत्तीसगढ़ के वाणिज्य और उद्योग मंत्री कवासी लखमा व नंदकुमार साय, राज्य सभा पूर्व सदस्य द्वारा सभी विजेता खिलाडिय़ों को मेडल व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।

You cannot copy content of this page