झूठ साबित हुए घोषणा पत्र के दावे, अब मुख्यमंत्री निवास घेरने निकलेंगे युवा मोर्चा कार्यकर्ता
जिले में निवासरत प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों ने की युवाओं से अपील
बालोद।भारतीय जनता युवा मोर्चा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर 24 अगस्त बुधवार को छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास का घेराव किया जाएगा। बालोद जिले में निवासरत प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव शर्मा एवं विशेष आमंत्रित सदस्य दानवीर साहू ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार जिन्होंने छत्तीसगढ़ में सरकार बनाने बड़े-बड़े दावे किए आज उनके दावे खोखले होते जा रहे हैं।युवाओं को 2500 बेरोजगारी भत्ता देने की बात कहने वाली सरकार बेरोजगारों को ही बढ़ाती जा रही है साथ ही प्रदेश कार्यसमिति सदस्यों ने यह आरोप लगाया कि घोषणा पत्र बनाने वाले बाबा भी नजर ही नहीं आ रहे हैं। प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राजीव शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सहित जिले से धरना प्रदर्शन की रणनीति को लेकर प्रभारी नियुक्त कर दिए गए हैं। योजना पूरी तरह संपन्न हो चुकी है। संभाग एवं जिले स्तर तक बैठक भी संपन्न हो चुके हैं। अब 24 अगस्त को सुबह मंडल स्तर पर विभिन्न क्षेत्रों से सभी कार्यकर्ता रायपुर कूच करेंगे। इनके बीच में कई सारी बाधाएं तो आएंगी परंतु सभी कार्यकर्ता रायपुर पहुंच कर ही रहेंगे। इसी के साथ ही विशेष आमंत्रित सदस्य दानवीर साहू ने जानकारी देते हुए बताया कि विभिन्न माध्यमों से युवा मोर्चा के कार्यकर्ता मुख्यमंत्री निवास घेरने निकलेंगे। सारी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और सभी युवाओं से आह्वान करते हैं कि रोजगार की इस लड़ाई में इस यज्ञ में आहुति देने जरूर युवा साथी बड़ी से बड़ी संख्या में रायपुर पहुंचे। उन्होंने आगे कहा कि जिन्होंने घोषणापत्र बनाया था वही भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार से बाहर दिख रहे हैं तो फिर उन युवाओं का क्या होगा। जो सरकार की ओर रोजगार को लेकर उम्मीद भरी निगाहों से देख रहे हैं।