Thu. Sep 19th, 2024

छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी,डौंडी में जमकर प्रदर्शन

डौंडी| आदिवासी अंचल डौंडी के समस्त विद्यालय/ कार्यालय में कामकाज ठप रहा। सोमवार से ब्लाक के सभी विभागीय संगठन कर्मचारी-अधिकारी छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के बैनर तले अपनी दो सूत्रीय मांग केंद्र के समान भत्ता व सातवे वेतनमान के आधार पर पुनरीक्षित गृह भाड़ा को लेकर चौथे चरण के तहत अनिश्चित काल हड़ताल में चले गए है। इससे प्रशासनिक कार्य पूरी तरह ठप्प हो गये हैं। आम नागरिकों के शासकीय कार्य अवरुद्ध हो गए हैं। उपस्थित समस्त हड़तालियो ने सरकार को जमकर कोसा। सरकार ने अपना वेतन भतो में बेतहाशा बढ़ोतरी कर रही है। मगर कर्मचारी अधिकारी को सड़क की लड़ाई लड़ने मजबूर कर रही है। संयोजक वीरेंद्र देशमुख, सचिव प्रहलाद कोसमा , मोना रावत, ममता सोनेश्वर, संचालन कर्ता बसंतमणी साहू ने कहा वर्तमान में 6 % महगाई भत्ता 1 अगस्त से देय मात्र ऊंट के मुह में जीरा है। यह देय तिथि भी हमे स्वीकार नही है। यह हमें जुलाई 2020 में मिलनी चाहिए थी, इस आदेश के तहत सरकार ने हमारे 6% डीए का एरियर डकार दिए। आज केन्द्र सरकार अपने कर्मचारियों को 38 फीसदी डीए दे रही है तो पड़ोसी राज्य लगभग केंद्र के समान भत्ते दे रही है, लेकिन छत्तीसगढ़ के राज्य कर्मचारियों को मात्र 28 फीसदी डीए देना चाहती है। यह घोर निंदनीय है। मुख्यमंत्री के जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित हड़तालियो ने मांग पूरा कर तोहफा देने की कामना की। जब तक मांग पूरी नही होती अनवरत अनिश्चचित काल हड़ताल जारी रखने की बात कही। प्रथम दिवस में हड़तालियो को लेखराम साहू, डी आर चंद्रवंशी, एम एस साहू, ईश्वर लाल ढाले, शशिकला देशमुख, शारदा चरण देशमुख, प्रहलाद कोसमा ,राजकुमार भोयर, दिनेश साहू, मोना रावत, जयसिंह भारद्वाज, अजित मंडलोई, के आर सोरी, एस एस दुग्गा, सच्चिदानंद शर्मा, शमशेर बेग मिर्जा ने सम्बोधित किया। मंगलवार से धरना स्थल पुलिस ग्राउंड रहेगी।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page