चंदा चकोर बड़ा दुरिहा,,,, लोकरंग के इस गाने को सुरीली आवाज में दो बहनों नीलू-नीरा ने गाया, सोशल मीडिया में हुआ वायरल,पंख लगे तो उड़ जाएंगी ये बेटियां
सुरीली आवाज है पर, आगे बढ़ाने को प्रोत्साहन की जरूरत, गांव में ही दबी है प्रतिभा, गांव की रामलीला मंडली की भी है प्रमुख गायिका नीलू , मंच संचालन में निभाती है भूमिका, नीलू नीरा दो बहनों की यह जोड़ियां
बालोद। इन दिनों सोशल मीडिया में एक पुराने गीत पर बिना किसी वाद्ययंत्र के दो बहनों का गाया हुआ गाना वायरल हुआ है। जिसके शीर्षक है चंदा चकोर बड़ा दुरिहा,,,। यह लोकरंग अर्जुंदा के गीतकार स्व कोदुराम वर्मा द्वारा रचित गाना है। जो 2018 में रिलीज हो चुका है। लेकिन इस गाने को सुरीली आवाज में गाकर फिर से एक बार इन दो बेटियों ने जीवंत कर दिया है। यह दो बेटियां ग्राम परसवानी (अर्जुंदा) की रहने वाली खिलेश्वरी उर्फ नीलू और निकिता उर्फ नीरा, दोनो सगी बहन है। दोनों ने इसे सुरीली आवाज में गाया है। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को उनके शिक्षक व मार्गदर्शक अर्जुंदा के हायर सेकेंडरी स्कूल के व्याख्याता मिथलेश शर्मा ने बनाया है। जिन्होंने बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रोत्साहन की जरूरत बताई है। परसवानी में गरीब किसान के परिवार में रहने वाले इन बेटियों को आर्थिक मदद के साथ- साथ एक मंच की जरूरत है। ताकि वह अपनी प्रतिभा दिखा सके। वर्तमान में इनकी प्रतिभा गांव में दबी रह गई है। जिससे उन्हें उचित मंच और सम्मान नहीं मिल पा रहा है। उनकी आवाज में वह जादू है जो आज के कलाकारों को भी मात दे सकती हैं। जिसके चलते इनके शिक्षक मिथलेश शर्मा ने जनता से अपील की है कि इन बेटियों को ज्यादा से ज्यादा प्रोत्साहन दे। बड़ी बहन खिलेश्वरी बेटियों की रामलीला मंडली में गायिका भी है तो वही कभी-कभार मौका मिले पर मंच संचालन भी करती है। तो वहीं उनसे प्रेरित होकर कक्षा दसवीं में पढ़ रही निकिता उर्फ नीरा भी उनके साथ कदम से कदम मिला रही है ।
12वीं की छात्रा खिलेश्वरी का कहना है कि वह यूट्यूब देखकर अभ्यास करती है। उन्हें कोई गीत,संगीत और गायन की दिशा में मदद के लिए कोई शिक्षक नहीं है। वह यूट्यूब से ही जितना हो सके सीखने की कोशिश करती है। और आज इसी लगातार अभ्यास से वह सुरीली आवाज से लोगों का मन मोह लेती है। उनके पिता अशोक यादव गांव में खेती किसानी करते हैं। बता दें कि गांव में बेटियों की रामलीला मंडली का भी गठन पिछले साल से हुआ है। पिछले दशहरा में गांव की बेटियों ने रामलीला का मंचन किया था। जिसमें गायन प्रतिभा की जिम्मेदारी खिलेश्वरी ने ही संभाली थी। तो वहीं अभिनय में उनकी बहन निकिता ने भी अपना हुनर दिखाया था। अब यह दोनों गायन के क्षेत्र में आगे बढ़ना चाहती है। इनके मार्गदर्शक शिक्षक मिथलेश शर्मा का कहना है कि उचित मंच और प्रोत्साहन की जरूरत है। पंख मिले तो यह बेटियां उड़ने को तैयार है। सोशल मीडिया में लोग इनके वीडियो को शेयर कर रहे हैं और काफी पसंद किया जा रहा है। तो वहीं इस वीडियो के वायरल होने के बाद कई जगह से इन्हें प्रोत्साहन देने को लेकर पेशकश भी शुरू हो चुकी है।