बजरंग दल ने बढ़ाई सक्रियता व सदस्यता अभियान,पिनकापार, खपरी में भी हुआ गठन
बालोद। बजरंग दल इन दिनों जिले के गांव-गांव में सक्रिय होकर अपनी टीम का गठन कर रही है। इस क्रम में पिनकापार खपरी) में भी बजरंग दल का गठन हुआ। विश्व हिंदू परिषद शाह मंत्री महेंद्र सोनवानी मोनू और विश्व हिंदू परिषद अर्चक पुरोहित विनोद गिरी के निर्देश पर बजरंग दल जिला संयोजक सतीश विश्वकर्मा बजरंग दल जिला सहसंयोजक उमेश कुमार सेन के नेतृत्व में इन सभी को गांव का दायित्व दिया गया। खपरी बजरंग दल का गठन कर ग्रामसंयोजक, जसवंत साहू
ग्रामसहसंयोजक, अक्षय कुमार ग्राम प्रमुख, नूतन साहू
गौ रक्षक, सुमन साहू को दायित्व दिया गया। इसी तरह सदस्य, गणेश राम, राहुल उइके, लेमन उइके, द्रोण जगनायक, बॉबी साहू, गौरव साहू, उदय झुलेकर, खिलेश साहू, तुषार उइके, अजय, दिनेश, बसंत उइके, मनोज कुमार,तेज राम, टिकेश साहू बनाए गए।
इस दौरान उपस्थित त्रिलोकी ठाकुर, संयोजक जागेश्वर कोमा, खामभाट, सहसंयोजक धर्मेन्द्र नेताम, ग्राम प्रमुख अमित कुमार, प्रीत कुमार ने बजरंग दल गठन के पश्चात हनुमान चालीसा पाठ कर जय जय श्रीराम के नारे लगाए।