कार्ड्स संस्था के द्वारा हुआ किसानों के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम, झलमला में कार्यालय भी खुला
बालोद। छत्तीसगढ़ एग्रीकल्चर एंड रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी (कार्ड्स) के द्वारा झलमला जिला बालोद में संस्था के कार्यालय का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर कार्ड्स संस्था द्वारा ग्रामीण किसानों के लिए वित्तीय साक्षरता का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमे मुख्य अतिथि एम. बारा जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड बालोद एवं विशेष अतिथि सतीश सिंह राजपूत सीईओ जिला अंत्यावसायी विभाग जिला बालोद एवं उद्यानिकी विभाग से अनिल महिलांगे उद्यानिकी विस्तार अधिकारी झलमला जिला बालोद व संस्था के पदाधिकारीगण उपस्थित रहे। कार्यकम की शुरुवात कार्ड्स संस्था के कार्यालय के उद्घाटन से हुआ। उसके पश्चात् अतिथियों के पुष्प गुच्छ के स्वागत किया गया। संस्था के कोषाध्यक्ष भूपेंद्र साहू ने पहले कार्ड्स संस्था के बारे में जानकारी दिए कि किस तरह से इसकी शुरुवात किया गया और पंजीयन उपरांत किसानो और ग्रामीणों क्षेत्रो में क्या- क्या काम कर रही है।
उसके बाद संस्था अध्यक्ष गोविन्द प्रसाद कोठारी ने भी संस्था के गतिविधियों से अतिथियों को अवगत कराया। संस्था के सदस्य रिटार्यड टी.आई आर.एस. सिन्हा के द्वारा किसानो को संगठित होकर एफपीओ बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के मुख्य अथिति एम्. बारा नाबार्ड के द्वारा वित्तीय साक्षरता से सम्बंधित जानकारी दिए। जिसके अंतर्गत बैंको से ऋण उपलब्धता, किसान क्रेडिट कार्ड, चलित मोबाइल एटीएम की जानकारी दिए। इसके साथ बैंको से लेन देन करते समय , एटीएम से निकासी के समय किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी या गोपनीय पिन नं एवं इ-सिम के लिए किसी भी प्रकार की निजी जानकारी न बताये और न ही शेयर करे। साथ ही संबधित बैंक शाखा से संपर्क करने की सलाह दिए। कार्यक्रम में उपस्थित सतीश सिंह राजपूत के द्वारा शासन के द्वारा स्वरोजगार के लिए अंत्याव्यसायी विभाग की योजनाओ की जानकारी दिए और कार्ड्स संस्था द्वारा किसान उत्पादक संगठन बनाने के प्रयास की सराहना किये। अनिल महिलांगे ने भी उद्यानिकी विभाग के योजनाओ की जानकरी दिए। जिसके अंतर्गत छ.ग. शासन के धान फसल की जगह अन्य उद्यानकी फसल लेने पर 10000 रु के अनुदान और फलदार पौधे विभाग द्वारा निशुल्क प्रदान किया जा रहा है, जिसकी जानकारी किसानो को दिए। कार्यक्रम में संस्था के उपाध्यक्ष मनीष कुमार वाधवानी, सचिव रोहित कुमार साहू, टेकेश्वर कोठारी,तुकेश्वरी उन्दरा, संतोषी ठाकुर, सतेन्द्र कुमार उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था के सदस्यों और जागरूक किसान अर्जुन साहू, नरेश चंद्रवंशी, भगत साहू, लिकेश्वर साहू,जागेश्वर नुरुटी, कस्तूराम गावडे एवं समस्त किसानों का विशेष योगदान रहा।