अर्जुंदा के थाना प्रभारी बनाए गए शिशिर पांडे, पुरुर का प्रभार मिला अरुण साहू को

बालोद। अर्जुंदा थाना के नए प्रभारी उपनिरीक्षक शिशिर पांडे को बनाया गया है। जो पहले गुरुर थाना क्षेत्र के पुरुर चौकी के प्रभारी थे। तो वहीं पुरुर थाना प्रभारी अब अरुण साहू को बनाया गया है। जो महामाया में थे। अरुण साहू की जगह बालोद से देव कुमार कोर्राम को महामाया भेजा गया है। एसपी द्वारा जारी प्वाइंट के बाद संबंधित दोनों ने अपने-अपने थाना में पदभार ग्रहण कर लिया है। ज्ञात हो कि अर्जुंदा थाना के प्रभारी रहे श्री नुरेशिया हाल ही में सेवानिवृत्त हुए थे। अब शिशिर पांडे को अर्जुंदा की कमान सौंपी गई है। ज्ञात हो कि पूर्व में पदस्थापना के दौरान लगातार गांजा तस्करी सहित कई बड़े मामलों के खुलासे व अपराधियों को पकड़ने में शिशिर पांडे ने अहम भूमिका निभाई। अब उन्हें अर्जुंदा थाना क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है।

You cannot copy content of this page