समूह की महिलाओं को दी गई वित्तीय साक्षरता पर प्रशिक्षण


बालोद। डौंडीलोहारा ब्लॉक के ग्राम जाटादाह में महिला स्वयं सहायता समूह को साक्षरता मिशन के द्वारा मां शारदा एस एच जी , भारत माता एस एच जी ,एकता एस एच जी, नई आशा एस एच जी ,लक्ष्मी एस एच जी, शांति एस एच जी, को 100% वित्तीय साक्षरता के अंतर्गत सक्रिय महिला समूह का बैठक सम्पन्न हुआ । जिसमें प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, जीवन ज्योति बीमा और अटल योजना, धोखाधडी, एटीएम फ्रॉड, ऑनलाइन ठगी, ओटीपी फ्रॉड, सुकन्या समृद्धि योजना, बजट एवं बचत, लोन सम्बंधी, बीमा क्लेम, डिजिटल लेनदेन, यु पीआइ पेमेंट, लोकपाल शिकायत संबधित जानकारी, आर डी, एफ डी , पी पी एफ के बारे में जानकारी दी गई। एवं स्वयं सहायता समूह को प्रोजेक्टर के द्वारा वीडियो के माध्यम से बताया गया। पम्पलेट, बुकलेट के माध्यम से भी जानकारी दिया गया। इस वित्तीय साक्षरता मिशन 100% एस एच जी के ग्राम पंचायत जाटादाह के सरपंच तेजेस्वनी दुग्गा, ब्लॉक काउंसलर पूर्णिमा जोशी, स्वयं सहायता समूह की महिलाये दीपा आचले, ममता उर्वशा, किरण सिंहा, नीता रावटे, यशोदा बाई, पूनम यादव एवं सभी समूह के सदस्य उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page