अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कोटवार और पुलिस भी संभाल रहे मोर्चा

जिला पुलिस अधीक्षक ने शुरू की नई पहल, सभी थानों में किया गया अलर्ट
बालोद। अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जिला प्रशासन की राहत टीम के साथ पुलिस प्रशासन भी मोर्चा संभालते हुए नजर आएगी। जिला पुलिस अधीक्षक जितेंद्र यादव ने नई पहल शुरू की है। लगातार हो रही जिले में बारिश को देखते हुए अब बाढ़ प्रभावितों को राहत पहुंचाने और लोगों को सचेत करने के लिए कोटवार व पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई जाएगी। इसके लिए सभी थानों को अलर्ट किया गया है। साथ ही सभी गांव के कोटवारों को विशेष हिदायत दी गई है कि वे अपने इलाकों में नजर बनाए रखें। लगातार बालोद जिले में बारिश हो रही है। विगत दिनों बरही सांकरा नाला में एक छात्र के बह जाने से मृत्यु हो गई थी। तो वहीं छोटे-छोटे नदी नाले उफान पर भी रहते हैं। खासतौर से अंदरूनी गांव में बाढ़ की समस्या ज्यादा है। जिसे देखते हुए लोगों को आगाह करने, सावधानी बरतने के लिए अब पुलिस प्रशासन भी मदद करेगी। इसके लिए कंट्रोल रूम नंबर व बाढ़ की सूचना देने के लिए नंबर भी जारी किए गए हैं। ताकि पुलिस प्रशासन उन तक मदद पहुंचा सके। विगत कुछ दिनो से हो रहे भारी वर्षा के मददेनजर पुलिस अधीक्षक बालोद जितेन्द्र कुमार यादव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रज्ञा मेश्राम के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक बोनीफास एक्का नोडल अधिकारी के द्वारा जिला बालोद के समस्त थानो में हाई अलर्ट किया गया है। बाढ से होने वाले जनधन की हानि के संबध में ग्राम के कोटवार, सरपंच व ग्राम प्रमुख के माध्यम से लोगो को सुचित किया जा रहा है कि बाढ की स्थिति निर्मित होने तत्कालिक आवागमन बंद करवाकर रास्ता बंद कर उसे पार न करने की समझाईस दी जा रही है। पूल-पुलिया मे उससे उपर पानी बहने पर उसे पार नही करने हेतु बाढ वाले क्षेत्रों में पुलिस कर्मचारी व कोटवार की ड्यूटि लगाई गई है।
यहां करें फोन
किसी भी प्रकार की दुर्घटना होने पर नीचे दिये गये फोन/मोबाईल नम्बरो पर सम्पर्क करें।
पुलिस कंट्रोल रूम-
फोन न-07749223804, 9479191160
पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बालोद बोनीफास इक्का – 9425256620
प्रभारी साइबर सेल एवं यातायात दिलेश्वर चंद्रवंशी- 7067809043 ,
समस्त थाना प्रभारी जिला बालोद