अरकार से खारुन नदी के रास्ते हो रही थी शराब तस्करी, 3 फीट गहरे पानी पार करते नदी में ही पकड़ाया आरोपित
बालोद। गुरुर थाना क्षेत्र के कंवर चौकी इलाके में ग्राम अरकार में खारून नदी के सहारे एक आरोपित शराब की तस्करी कर रहा था। यह गांव दुर्ग जिले के गांव की सीमा से लगा हुआ है। बॉर्डर पार कर वह तस्कर अपने दुर्ग जिले के गांव में शराब बेचता था। जिसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने घेराबंदी की तो आरोपी खारून नदी में 3 फीट बह रहे पानी को जान जोखिम में डालकर पार करते हुए शराब बेचने के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने सूझबूझ से काम लेते हुए आरोपी को खारुन नदी में ही पकड़ा। जिसके कब्जे से 35 पव्वा शराब बरामद हुई। 34(2) आबकारी एक्ट का केस बनाकर आरोपित जागेश्वर निषाद पिता स्व० रजउ निषाद उम्र 28 वर्ष पता ग्राम किकिरमेंटा थाना आर० जामगांव जिला दुर्ग को रिमांड पर जेल भेजा गया। आरोपी 3 फीट तेज बहते खारून नदी के पानी को पार कर शराब का अवैध तस्करी कर रहा था। कंवर पुलिस के द्वारा सुबह पेट्रोलिंग के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि एक व्यक्ति अरकार भट्ठी से शराब लेकर अलग जगह ले जाकर इक्ट्ठा कर रहा है। अधिक मात्रा में शराब परिवहन करने की संभावना है। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा गवाहो को साथ लेकर तत्काल मौका ग्राम अरकार के खारून नदी के पास जाकर रेड की गई। खारून नदी के तेज बहाव पानी को पार कर शराब तस्करी करते हुए उक्त आरोपी को पुलिस द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। गवाहो के समक्ष आरोपी के द्वारा रखे सफेद रंग के बोरी को तलाशी लेने पर उसमें 35 नग देशी प्लेन पौव्वा शराब भरा मिला। जिसे आरोपी द्वारा अवैध परिवहन करते पाये जाने से उसके कब्जे से उपरोक्त शराब को जप्त कर मौके पर आरोपी जागेश्वर निषाद को धारा-34 (2) आबकारी एक्ट के तहत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी सउनि० धरम भुआर्य, आरक्षक सुनील बघेल, आरक्षक पुलेश कटेन्द्र, राजेन्द्र साहू, टिकेन्द्र कुमार सोरी की भूमिका रही।