November 22, 2024

भीमकन्हार गांव में हुआ एक ही दिन में 172 लोगों का टीकाकरण, बना रिकॉर्ड

बालोद। डौंडीलोहारा ब्लाक के ग्राम भीमकन्हार में टीकाकरण को लेकर अच्छी जागरूकता देखने को मिली। टीकाकरण महा अभियान के दौरान यहां एक ही दिन में 172 लोगों को टीका लगाया जाने का एक नया रिकॉर्ड बना। जिसके चलते स्वास्थ्य विभाग में ये गांव चर्चा में है। लोग यहां के जागरूक नजर आ रहे हैं। जब लोगों को सूचना मिली कि गांव के पंचायत में टीकाकरण शिविर लगाया गया है तो लोग काम छोड़ कर यहां टीका लगवाने के लिए पहुंचे। विभाग ने ग्रामीणों के इस जागरूकता की सराहना की और बचे हुए लोगों को भी जल्द से जल्द बूस्टर डोज लगवाने की अपील की। इस दौरान प्रमुख रुप से आरएचओ कमलेश, नर्से निधि मानकर, एएनएम मधुबाला, मितानिन प्रभा भुआर्य, पद्मिनी साहू, जैदिन साहू, सरपंच पोषण साहू, सचिव विष्णु सिन्हा, पटवारी भुनेश्वर भुआर्य, कोटवार माखन दास, इन्द्रो ठाकुर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सरस्वती, फुलकुवर, रोजगार सहायक नीलिमा, पवन रेखा मौजूद रहे। घर-घर जाकर मितानिनों ने तत्काल लोगों को प्रेरित किया और जो भी बूस्टर डोज लगवाने के पात्र थे उन्हें केंद्र तक लाया गया।

You cannot copy content of this page