सोहपुर राशन दुकान में घुसकर विक्रेता से मारपीट, आरोपियों की गिरफ्तारी को मांग को लेकर विक्रेता संघ पहुंचा थाना
बालोद/गुरुर। ग्राम सोहपुर के सरकारी राशन दुकान के विक्रेता हकीम चंद साहू के साथ गांव के ही 2 लोग प्रशांत साहू और गजेंद्र साहू ने मिलकर मारपीट की थी। घटना 10 जुलाई 2022 को है लेकिन इन 10 दिनों के बाद भी मामले में अब तक पुलिस प्रशासन द्वारा ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। जिसके चलते अब सोहपुर के विक्रेता हकीम चंद साहू के समर्थन में गुरुर ब्लाक के सभी सरकारी राशन दुकान के विक्रेता संघ के लोग एकजुट हो गए हैं। और इस पर पुलिस प्रशासन को चेतावनी दी गई है कि अगर कार्रवाई नहीं की जाती है तो धरना प्रदर्शन और घेराव के लिए बाध्य होंगे। थाना प्रभारी के नाम से संघ की ओर से ज्ञापन भी सौंपा गया है। आरोप लगाया गया है कि 10 जुलाई की घटना के बाद अब तक संबंधित आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई व गिरफ्तारी नहीं की गई है। सिर्फ एफ आई आर दर्ज हुआ है। सोहपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकान के विक्रेता हकीमचंद साहू का कहना है कि 10 जुलाई को दुकान में बैठकर चावल, शक्कर, नमक का वितरण कर रहा था। तभी 11:05 बजे के आसपास गांव के प्रशांत साहू और गजेंद्र साहू पुराने विवाद की बात को लेकर एक राय होकर दोनों हाथ में डंडा लेकर आए और गाली देते हुए दुकान अंदर घुसकर मुझे हाथ, मुक्का, लाठी, डंडा से मारपीट कर चोट पहुंचाया है। साथ ही दुकान के बाहर रखे मोटरसाइकिल प्लैटिना को भी डंडे से मारकर इंजन लाइट आईना को तोड़कर क्षति पहुंचाया गया। छत्तीसगढ़ राशन विक्रेता कल्याण संघ गुरुर के पदाधिकारियों ने शासन प्रशासन को मामले में शीघ्र कार्रवाई कर न्याय दिलाने की मांग की है। इस घटना से राशन विक्रेताओं में आक्रोश है। उन लोगों का कहना है कि ऐसे में कोई भी हम पर हमला कर सकता है। सरकारी राशन दुकान के भीतर कार्य के दौरान बाधा पहुंचाते हुए उक्त घटना को अंजाम दिया गया है। पदाधिकारियों का कहना है कि एफ आई आर दर्ज होने के बाद बयान भी लिया जा चुका है। लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा आगे कार्रवाई नहीं की जा रही है। दोषी लोग बेखौफ घूम रहे हैं। राशन विक्रेता संघ के लोगों ने मामले में थाने पहुंच कर ज्ञापन देते हुए आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।