November 22, 2024

भावना फाउंडेशन व श्री साफा हाउस की सार्थक पहल- रेलवे स्टेशन में भटकने वाले लोगों को वितरित किए जा रहे गर्म कपड़े

अन्य जिलों में भी होगी मदद की मुहिम

रायपुर/बालोद। भावना फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री साफा हाउस के सौजन्य से गर्म कपड़े का वितरण किया जा रहा है। उक्त वस्त्र दान की पहल खासतौर से जरूरतमंदों के बीच की जारी है। जो कि रेलवे स्टेशन के आसपास भटकते रहते हैं ऐसे गरीब तबके के लोगों की तलाश कर उनके पास जाकर भावना फाउंडेशन से जुड़े युवा इस नेक काम में अपना हाथ बटा रहे हैं। भावना फाउंडेशन के संस्थापक बालोद जिले के दीपक थवानी ने बताया कि जल्द ही पहल रायपुर के बाद बालोद, डौंडीलोहारा व बस्तर क्षेत्र के लोगों के बीच भी शुरू होगी। बरसात के बाद ठंड का मौसम भी आने लगे वाला है। ज्यादा बारिश होती है तो ठंड भी बढ़ जाती है। ऐसे में यह गर्म कपड़े जरूरतमंदों का काफी काम आ रहा है। भावना फाउंडेशन के तत्वाधान में श्री साफा हाउस के सौजन्य से गर्म कपड़े दिए गए हैं। जिसे गुरुवार को भावना फाउंडेशन के सदस्यों एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद( इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय ) रायपुर इकाई द्वारा रायपुर रेल्वे स्टेशन में जरूरतमंद वितरित किया गया।


भावना फाउंडेशन के सदस्य प्रिया गुप्ता, कृष्णा टांडेकर, शकील खान,माधुरी सिंह,एबीवीपी से निखिल तिवारी,राजू लहरे, तन्मय वर्मा,आशुतोष गुप्ता, निखिल गिरी गोस्वामी, प्रशान्त,भूपेंद्र चंद्रा
संघप्रिय जायसवाल, और अन्य सदस्य इस मुहिम के सहभागी बने।

You cannot copy content of this page