कुन्दरूपारा में 16 और 17 को होगा मानस तिहार का आयोजन

बालोद। नगर के कुन्दरूपारा में 16 व 17 जुलाई को मानस तिहार का आयोजन आराधना बालिका मानस परिवार कुंदरूपारा बालोद की ओर से किया जाएगा। संस्था के अध्यक्ष रवीना रावटे ने बताया कि आयोजन के पहले दिन 5 रामायण मंडली अपनी प्रस्तुति मंच पर देंगे तो वहीं दूसरे दिन 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से 8 चयनित मंडलिया अपनी प्रस्तुति देंगे। 16 जुलाई को आयोजन के मुख्य अतिथि कार्यकारी सदस्य जगदीश देशमुख होंगे तो वही कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष दीप्ति पांडे करेंगे। विशेष अतिथि के रुप में प्रदेश सलाहकार लोकेश गायकवाड, तुलसी मानस प्रतिष्ठान के अध्यक्ष लिलार सिन्हा, पार्षद अनिल यादव, धनेश्वरी ठाकुर, ज्योति शर्मा व तुलसी मानस प्रतिष्ठान के प्रदेश महामंत्री पुरुषोत्तम राजपूत मौजूद रहेंगे। इसी तरह 17 जुलाई को आयोजन के मुख्य अतिथि बालोद नगर पालिका अध्यक्ष विकास चोपड़ा होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्षद पद्मिनी साहू करेंगे। वहीं विशेष अतिथि के रुप में पार्षद चमेली साहू, दीप्ति शर्मा, राम भगत व बिरजू शर्मा मौजूद रहेंगे।

You cannot copy content of this page