मालीघोरी के पोल्ट्री फॉर्म में घुसा अजगर, दो खरगोश को निगला
देखिए वह वीडियो जो वायरल हुआ हुआ है क्लिक करें यहाँ नीचे, ऐसे वीडियो देखने हमारे चैनल को सब्सक्राइब भी करें
बालोद। मालीघोरी के तिगाला पोल्ट्री फॉर्म में 15 जुलाई शुक्रवार को सुबह 7 बजे कहीं से एक अजगर आकर घुस गया। जिसने देखते ही देखते पोल्ट्री फॉर्म में मौजूद दो खरगोश (एक काले रंग का और एक सफेद रंग का) को निगल लिया। घटना की जानकारी वहां कुछ दूर काम कर रहे कर्मचारी को उस समय मिली जब तक अजगर दोनों खरगोश निगल चुका था। आनन-फानन में उन्होंने पोल्ट्री मालिक जफर तिगाला और अन्य लोगों को सूचना दी। देखते-देखते भीड़ जुट गई। मौजूद लोगों ने अजगर द्वारा खरगोश को उगलने का वीडियो भी बनाया है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस तरह प्रत्यक्ष अजगर द्वारा खरगोश निकलने और उगलने की घटना देखकर लोग हैरान हो गए। लोगों ने अजगर को पकड़कर बोरी में भरकर जंगल की ओर छोड़ा। दोनों खरगोश की मौत हो चुकी है।