अब तक बाढ़ की चपेट में हैं कंवर के 17 परिवार, पीड़ितों से जनपद सदस्यों ने की मुलाकात

गुरुर/बालोद । गुरुर ब्लाक के ग्राम कंवर में विगत दिनों हुई लगातार बारिश से बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है। जिससे कई निचली बस्तियों में पानी भर गया है। इससे वहां जनजीवन काफी प्रभावित है। तो वहीं 17 परिवारों को अपना मकान छोड़कर दूसरी जगह पर भी शिफ्ट होना पड़ रहा है। कई लोगों के घरेलू सामान भीग गए हैं। राशन पानी की समस्या आ रही है। उक्त मामले की जानकारी मिलने के बाद जनपद सदस्य संध्या अजेंद्र साहू सहित उनके समर्थक गांव में पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सब का हालचाल जाना और इन पीड़ितों को साहू समाज भवन में आश्रय देने की व्यवस्था की गई। जब तक की स्थिति सम्मान ना हो जाए। लोगों ने बताया कि उनके घरों में काफी पानी भर गया है। उन्हें काफी नुकसान हुआ है। शासन प्रशासन से मुआवजा भी मिलना चाहिए। जनपद सदस्य संध्या साहू की पहल से बाढ पीडित परिवार के लिए साहू भवन में भोजन की व्यवस्था की गई। इस अवसर पर जिला मंत्री भाजपा किसान मोर्चा टुकेशवर पाण्डेय, भाजयुमो महामंत्री गुरूर अजेन्द्र साहू, जनपद सदस्य संध्या साहू, जनपद सदस्य डिकेश्वरी बंधु , जिला मीडिया प्रभारी केशव बंधू, सोशल मीडिया भाजपा जागेशवर साहू, सुरेश साहू, धर्मेन्द्र कलिहारी, चन्द्राहास निर्मलकर सहित बाढ पीडित परिवार के सदस्य गण उपस्थित रहे।

यह परिवार हुए हैं प्रभावित

17 परिवार के कुल 63 सदस्य इस बाढ़ की चपेट में आए हैं। जिनमें भागवत राम, राम कुमार, गंगाबाई, सहेलियां, चुम्मन दास, महेश दास, जागृत दास, किरण दास, अमोलिया, छविलाल, खुमान, बाबूलाल, जुगनू राम, वामन, गजेंद्र, नंदू राम, राजिम आदि शामिल है।

You cannot copy content of this page