सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर के बच्चों ने किया कमाल- 2 छात्र नवोदय और एकलव्य के लिए हुए चयनित
बालोद। सरस्वती शिशु मंदिर पूर्व माध्यमिक विद्यालय जगन्नाथपुर में छात्र प्रियांशु सिन्हा पिता धरमसिंह सिन्हा का जवाहर नवोदय विद्यालय में चयन हुआ है।
इसी तरह रोहण कुमार ठाकुर पिता देव कुमार का चयन एकलव्य आवासीय विद्यालय में चयन हुआ। उक्त चयनित दोनो होनहार बालकों को सिद्धिविनायक शिक्षण समिति के पदाधिकारी ओमप्रकाश देशमुख, खिलानंद देशलहरा, डा. एस.सी. हरदेल, जितेन्द्र देशमुख, राजेन्द्र जेठमल, अभ्यास साहू, हुकुम लाल साहू, अरुण साहू सरपंच, संतोष देशमुख, कोमिन साहू, कमलेश्वरी चुरेन्द्र, ताराचंद साहू प्रधानाचार्य एवं शिक्षक रेखलाल देशमुख, धनंजय साहू, खेमिन साहू, भावना, रीना, केशर साहू, टामिन विश्वकर्मा, चैनकुमारी, माधुरी यादव, लक्ष्मी साहू, रेवती महेश्वरी एवं समस्त पालको ने बालको को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। आगामी इसी तरह सफलता मिलती रहे -इसके लिए विद्यालय परिवार को मार्गदर्शन प्रदान किया।
अलीशा हुई नवोदय विद्यालय के लिए चयनित
बालोद। सेंट कबीर पब्लिक स्कूल बालोद की कक्षा 5 वी की छात्रा कु अलीशा साहू का चयन कक्षा 6 वी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय दुधली बालोद में हुआ हैं। अलीशा साहू के पिता होमन लाल साहू शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल कन्नेवाडा में भौतिकी विषय के व्याख्याता है व माता तारणी साहू ग्राम पंचायत हीरापुर में पंचायत सचिव हैं। उनके चयन होने पर पूरे परिवार, स्कूल के गुरुजन व बोरी गांव वालो ने उज्जवल भविष्य की कामना की।