जुलाई से 9 अगस्त तक भाजयुमो लगाएगी जिले भर में बेरोजगार चौपाल ,मनाएंगे क्रांति दिवस, होगा कलेक्ट्रेट का घेराव
बेरोजगारी को लेकर हल्ला बोल करेगी भाजयुमो, गांव- गांव पहुंच युवाओं को बताएंगे भूपेश सरकार की नाकामी
बालोद। भारतीय जनता युवा मोर्चा बालोद जिला के जिला कार्यसमिति की बैठक गुरुवार को झलमला में आयोजित किया गया। भाजयुमो ने निर्णय लिया है कि बेरोजगारी पर चौपाल लगाकर जिला के अधिकांश युवाओं के पास पहुँचकर युवाओं को भूपेश सरकार की झूठे वादे रोजगार और बेरोजगारी भत्ता के मांग को लेकर जनजागरण का कार्यक्रम करेंगे। जुलाई के अंतिम सप्ताह में जिला में बालोद कलेक्ट्रेट का घेराव तथा 9 अगस्त को बेरोजगारी के विषय में प्रदेश के राजधानी रायपुर में भाजयुमो हल्ला बोल आंदोलन के माध्यम से मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेगा।बैठक में प्रभारी बेमेतरा पूर्व विधायक व भाजपा कार्यसमिति सदस्य अवधेश चंदेल ने भाजयुमो की आगामी कार्ययोजना को लेकर भाजयुमो पदाधिकारियों ने विस्तृत चर्चा की थी। छत्तीसगढ़ में रोजगार के नाम पर बेरोजगारी भत्ता के नाम पर लगातार प्रदेश के युवा छले और ठगे जा रहे हैं भाजयुमो युवाओं के साथ छलावा बर्दास्त नहीं करेगा और इसी लिए छत्तीसगढ़ के युवाओं की आवाज बुलंद करने भाजयुमो ने हल्ला बोल कार्यक्रम तय किया है।
आंदोलन को लेकर सभी मंडल को देंगे टास्क
जिला अध्यक्ष आदित्य पीपरे ने कहा कि भाजयुमो की आगामी कार्ययोजना की तैयारी को लेकर सभी मंडलों को टास्क दिया गया हैं।
9 अगस्त को मनाएंगे क्रांति दिवस
9अगस्त को भाजयुमो रोजगार के मुद्दे को युवाओं के अधिकार की लड़ाई को पूरे प्रदेश में क्रांति दिवस के रूप में मनायेगा।भाजयुमो अध्यक्ष अमित साहू ने कहा कि 23 सितंबर को भाजयुमो प्रदेशभर में युवाओं को छलने व ठगने वाली प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेगा। जिला प्रभारी गोपाल बिष्ट ने कहा बालोद जिला के सभी मंडलों युवा मोर्चा के कार्यकर्ता कलेक्टोरेट का घेराव करेगा। छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं की आवाज बुलंद करेगा। उन्होंने कहा कि जुलाई से 9 अगस्त तक बेरोजगार चौपाल लगा कर प्रदेशभर में सभी मंडलों में गांव गांव तक शहरों में वार्डों मोहल्लों तक चौपाल के माध्यम से निर्धारित फॉर्मेट में बेरोजगारी फार्म भरवा कर युवाओं से भाजयुमो कार्यकर्ता चर्चा करेंगे और उनकी समस्याओं को जानेंगे।
यह रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से भाजयुमो प्रदेश प्रभारी गोपाल विष्ठ, भाजयुमो प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नरेश साहू, राजीव रिंकू शर्मा, दानवीर साहू, शशिकांत निषाद, विशाल शाही, जिला महामंत्री विकास जैन, खेमलाल देवांगन, जिला उपाध्यक्ष संदीप साहू, संजय साहू, जिलामंत्री सोनू ठगेल, पलाश गुप्ता, जिला पदाधिकारी मुकेश कोड़ो, पंकज चौधरी, आशीष साहू, गजेंद्र यादव, अनूप देशमुख, ढालेंद्र सार्वा, राहुल साहू, यदिप साहू, रौनक़ कत्याल, श्यामसुंदर साहू, कन्या शक्ति संयोजिका थिनेश्वरी सोनकर, रेखा चौहान, श्रीकांत वर्मा, मनीष साहू, संजू मानकर, हिरेन्द्र गायकवाड़, देवेंद्र जोशी, देवेंद्र साहू, नेमचंद साहू, अजेंद्र साहू, लेखराम साहू, प्रकाश सांवरे, डिलेंद्र साहू, प्रवीण सारडा सहित भाजयुमो के जिला और मंडल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
1 thought on “जुलाई से 9 अगस्त तक भाजयुमो लगाएगी जिले भर में बेरोजगार चौपाल ,मनाएंगे क्रांति दिवस, होगा कलेक्ट्रेट का घेराव”
Comments are closed.