A DIGITAL MEDIA

बालोद जिले (छत्तीसगढ़) का विश्वसनीय डिजिटल मीडिया 9755235270/7440235155

Advertisement

टेलर की निर्मम हत्या करने वाले आतंकी जिहादियों का बालोद जिले में विहिप व बजरंग दल ने किया पुतला दहन, फांसी देने की उठी मांग

बालोद। राजस्थान के उदयपुर में विगत दिनों नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया में पोस्ट करने वाले एक टेलर कन्हैया की दो आतंकी जिहादियों ने हत्या कर दी थी। उनका गला काटकर सोशल मीडिया में भड़काऊ वक्तव्य देते हुए वीडियो वायरल किया गया था। इस घटना के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल में आक्रोश फूट पड़ा है। जिसके चलते बालोद में भी प्रदर्शन शुरू हो गया है। इस क्रम में गुरुवार को विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के द्वारा जय स्तंभ चौक के पास आतंकी जिहादियों के प्रतीक में पुतला बनाकर आक्रोशित नारेबाजी के साथ रैली निकाली गई। पुतले को जूते से मार कर आक्रोश जताया गया तो वही हत्या करने वालों को फांसी देने की मांग करते हुए पुतला दहन किया गया। इस दौरान इस घटना के शिकार हुए स्वर्गीय कन्हैया लाल की फोटो को लोग अपने सीने पर चिपकाए हुए घूम रहे थे और उन्हें न्याय दिलाने की मांग कर रहे थे। बता दें कि मोहम्मद गौस और रियाज खान नाम के दो आतंकियों ने कन्हैया टेलर की हत्या की है। उन्हें फांसी देने की मांग इस प्रदर्शन के माध्यम से की गई। प्रदर्शन के जरिए विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोगों ने कहा कि उदयपुर राजस्थान में सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले हिंदू टेलर को मोहम्मद गौस ने बड़ी बेरहमी से दुकान पर जाकर कत्ल कर दिया। उसके बाद उसने और उसके साथियों ने केवल टेलर के कत्ल की वीडियो ही नही बनाई थी बल्कि प्रधानमंत्री मोदी की हत्या करने की भी धमकी दी है। अगर समय रहते सेक्युलर नेता और आम हिंदू जनमानस नही चेते तो यह इस्लामिक जिहाद का दानव एक दिन हम सबको लील जाएगा। केंद्र सरकार से तत्काल ऐसे कृत्य में शामिल जिहादियों को फांसी देने की मांग की गई। प्रदर्शन में गुनाकर शर्मा,तुषार धीमर, रोशन, वीरेंद्र साहू, प्रेम चंद साहू, यश, जग्गू, पियूष शर्मा, आदि, शुभास,मोनेश , रिपु, आशीष, तरुण, चीनू, जीत, आशु, श्यामू, अंश, लकी, हर्ष, इंदु, प्रदीप,लोकेश,कमल, इंद्रजीत, बजरंग दल जिला बालोद से संयोजक सतीश विश्वकर्मा, बजरंग दल जिला सहसंयोजक उमेश कुमार
सेन, विश्व हिंदू परिषद शहरमंत्री महेंद्र सोनवानी, मोनू, तरुण योगी( हिन्दसेना), विक्की लालवानी, लिक्कू कौशिक सहित
अन्य हिंदू भाई उपस्थित थे।

दल्लीराजहरा में भी जला आतंक का पुतला

विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल दल्लीराजहरा के द्वारा जैन भवन चौक दल्ली राजहरा में राजस्थान (उदयपुर)में कन्हैया लाल साहू का इस्लामिक जिहादियों द्वारा किये गए दर्दनाक हत्या के विरोध में आतंकी जिहादियों का पुतला दहन किया गया। तथा जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ व नारेबाजी की गई बजरंग दल के युवाओं ने हत्यारो को फांसी देने की मांग की
विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता ने कहा कि विगत दिनों राजस्थान के उदयपुर में कन्हैया लाल जी ने जिहादी धमकी के भय से स्थानीय प्रशासन से सुरक्षा मांगी थी किन्तु सुरक्षा प्रदान नहीं की गई जिसका फायदा दो मुस्लिम युवकों ने उठाया और धोखे से हिंदू टेलर कन्हैयालाल जी की निर्ममता से हत्या कर दी गई और उक्त मुस्लिम युवकों द्वारा हत्या का वीडियो भी बनाया गया । जिसके बाद से पूरे देश में इस विडियो और हत्या की भर्त्सना की जाने लगी ,विश्व हिन्दू परिषद् बजरंगदल सहित , समस्त हिन्दू समाज संगठनों ने इसके विरुद्ध दल्ली राजहरा व बालोद जिले में जमकर प्रदर्शन किया पूरे भारत में हिन्दू समाज आक्रोशित है। इस अवसर पर जिला मातृशक्ति संयोजिका श्रीमती सत्या साहू सहित सह संयोजिका शहर नन्दा पसीने,उसा ऑस्टिकर, शहर संयोजिका जानकी यादव,जानवी उदासी,
बलराम गुप्ता जिला अध्यक्ष विहीप बालोद, मोनू चौधरी,राघवेंद्र शर्मा,कृष्णा जायसवाल, विक्की जायसवाल, कुणाल कथूरिया,शौरभ कुमार गुप्ता,रामु भारती, साहिल कुमार, दुष्यंत साहू,गोलू जायसवाल, मनीष साह,सोनू मानिकपुरी,राहुल साहू, शौरभ चौहान,नीलेश श्रीवास्तव जिला विहीप उपाध्यक्ष शंकर साहू,शशांक तिवारी शहर बजरंग दल संयोजक, नितिन सहारे,स्वास्तिक यमन बेहरा,विजय कुशवाहा शहर सुरक्षा प्रमुख, अर्जुन रॉय जिला मंत्री विहीप, हिंदूवादी नेता सोनू ठगेल, भूपेंद्र श्रीवास ,रणवीर सिंग,सुरेश आहूजा सहित अन्य लोग उपस्थित थे ।

नोटः मामले में 2 जुलाई को छत्तीसगढ़ बन्द की तैयारी चल रही है। जिसमें अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। चेंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।

ये खबर भी देखें एक साथ

One comment
रथ दूज विशेष- छत्तीसगढ़ के इस गांव का ऐसे पड़ा है नाम "जगन्नाथपुर", रिश्ता है ओडिसा के पुरी और बस्त

[…] 1958 से उन्होंने शुरू किया था आयोजन टेलर की निर्मम हत्या करने वाले आतंकी ज… Post Views: 234 Tags: […]

You cannot copy content of this page