November 21, 2024

छत्तीसगढ़ मराठा समाज महिला प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष बनी धमतरी की कविता योगेश बाबर

बिलासपुर/ धमतरी। छत्तीसगढ़ मराठा समाज (महिला प्रकोष्ठ) प्रदेश अध्यक्ष के पद पर कविता योगेश बाबर का मनोनयन हुआ है। उक्त मनोनयन छत्तीसगढ़ मराठा समाज के मराठा सदन रायपुर में हुई कार्यकारिणी की बैठक में कोर कमेटी द्वारा लिए गये निर्णय अनुसार की गई। तत्पश्चात बिलासपुर में छत्तीसगढ़ मराठा समाज ,बिलासपुर मराठा समाज ,जीजामाता महिला मंडल बिलासपुर ,एवं युवा शक्ति बिलासपुर द्वारा श्रीमति बाबर का भव्य स्वागत व अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमें संपूर्ण छत्तीसगढ़ से मराठा समाज के पदाधिकारी एवं सदस्यगण शामिल हुए। माँ तुलजा भवानी मंदिर परिसर पहुँचने पर गाजे बाजे एवं पटाखे फोड़कर श्रीमति बाबर एवं उनके साथ पहुँचे मराठा समाज के सदस्यों का भव्य स्वागत हुआ।

तुलजा भवानी मंदिर में माँ के दर्शन एवं आरती करने के पश्चात मंचीय कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में सर्व प्रथम माँ तुलजा भवानी एवं छत्रपति शिवाजी महाराज के तैल चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया एवं प्रदेश अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मराठा समाज एवं उनकी कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा श्रीमति बाबर को नियुक्ति पत्र प्रदान कर स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। मंचीय उद्बोधन की कड़ी में भव्य स्वागत से अभिभूत होकर श्रीमति बाबर ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आप सबने मुझ पर जो यह विश्वास व्यक्त किया है एवं प्रदेश अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ की ज़िम्मेदारी सौंपी है, उसका निर्वहन मैं पूरी ईमानदारी कर्तव्यनिष्ठा के साथ करुँगी। आप सभी समाज जनों ने मुझ पर जो विश्वास जताया है उस पर मैं खरा उतरने का प्रयास करूँगी। आज मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसे समाज का हिस्सा हूँ जिसका इतिहास बहुत ही गौरवशाली रहा है। हम छत्रपति शिवाजी महाराज के वंशज हैं। जिन्होंने अपने जीवन में बहुत ही त्याग और तपस्या का जीवन जिया है । उन्होंने अपने जीवन में नैतिकता का पालन किया और सत्य के लिए लड़ाई लड़ी है। हम उन जैसा तो नहीं बन सकते हैं पर उनके द्वारा बताए एवं दिखाए हुए मार्ग पर समाज जन आगे बढ़ें तो भविष्य हमारा सुरक्षित होगा। उन्होंने कहा कि एक समाज तभी विकसित हो सकता है जब वह समाज पूर्ण रूप से संगठित हों। उस समाज में शिक्षा का ज़ोर हो समाज में व्याप्त कुरीतियों एवं बुराइयों को हम सब मिलकर दूर करें। समाज में अनुशासन बनाए रखें, छोटे बड़ों का सम्मान हो , सभा को संबोधित करते हुए श्री अरुण घाड़गे अध्यक्ष छत्तीसगढ़ मराठा समाज ने श्रीमति बाबर को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आपको महिला पद की ज़िम्मेदारी दी गई है आप समाज में महिलाओं को संगठित करें एवं उनकी भलाई हेतु कार्य करें। सभा को उपस्थित अन्य अतिथियों ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ मराठा समाज के पदाधिकारी अरुण घाडगे अध्यक्ष ,सुरेंद्र डुकरे कार्यकारी अध्यक्ष ,विक्रम बाकरे महासचिव ,लोकेश गायकवाड़ संभागीय संयोजक ,आशीष क़ापसे वरिष्ठ उपाध्यक्ष ,काशी राव गाढ़े उपाध्यक्ष ,राकेश बाकरे सचिव ,धीरेंद्र घाडगे सचिव, सुरेश जाधव , हर्षवर्धन भोसले ,नरेश गायकवाड़ ,विशाल गायकवाड़ ,प्रमोद भोसले ,दिनेश नलोडे ,सुशांक वेद ,महिलाओं में श्रीमती मीरा घाडगे श्रीमति स्नेहा बाकरे , मनीषा भोसले , राखी जाधव , तारा शिंदे , लक्ष्मी वॉशिंग , मनीषा भोसले, शोभा बिबे , राखी जाधव, रानी जाधव किरण मूले , अनीता महाडिक , रीना गाढ़े , अनिता लोंढे , नम्रता मराठे , सरिता , सोनाली पवार मंज़ू नलोडे, एवं धमतरी से गोपाल राव रणसिंह , मुकुंद पंवार ,मुकेश पवार ,सतीश बाबी पवार ,अतुल रण सिंह ,संजय रकटाटे ,चिराग रकटाटे ,अभिमन्यु बाबर ,योगेश बाबर ,नीरज भोसले , प्रगति पवार , नीता रणसिंग , वर्षा रणसिंह , कल्पना रणसिंह , श्रीलेखा जाधव , शोभा गायकवाड़, स्वाती रकटाटे , आरती बाबर , प्रीति भोसले , शशि पवार, ज्योति रणसिंह , विद्या भोंसले , प्रतिमा यदु एवं बड़ी संख्या में छत्तीसगढ़ मराठा समाज बिलासपुर मराठा समाज दुर्ग भिलाई सिमगा रायपुर धमतरी से आए हुए मराठा समाज के सदस्यगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभा का संचालन विक्रम बाकरे महासचिव छत्तीसगढ़ मराठा समाज ने किया।

You cannot copy content of this page