जैन समाज के संतो पर अभद्र टिप्पणी करने वाले अमित बघेल को बालोद पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें गिरफ्तारी पर क्या बोले बघेल, पुलिस प्रशासन और क्रांति सेना आमने- सामने,,,,,
बालोद। 25 मई को बालोद बंद के दौरान एक सभा में क्रांति सेना के प्रमुख अमित बघेल द्वारा जैन समाज के साधु-संतों को लेकर अभद्र टिप्पणी की गई है। जिसके विरोध बालोद सहित अन्य जिलों के जैन समाज के लोगों ने शासन प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर अमित बघेल की गिरफ्तारी की मांग की थी। मामले में बालोद पुलिस ने मामला भी दर्ज किया। जिसके पास बीती रात को क्रांति सेना के प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल को हसदेव से गिरफ्तार किया गया। जिसका विरोध करते हुए छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना के लोगों ने जमकर नारेबाजी की। काफी मशक्कत के साथ बालोद पुलिस ने अमित बघेल को गिरफ्तार किया और बालोद लाया है। इस गिरफ्तारी पर अमित बघेल का कहना है कि मैं अपने भाषण पर अडिग हूं। मैंने कुछ गलत नहीं कहा है । जो भी कहा है छत्तीसगढ़ी में कहा है। जिसका अर्थ वही है जो जैन समाज के लोग कहते हैं। लेकिन पुलिस प्रशासन मुझ पर गलत तरीके से कार्यवाही कर रही है। बताया जाता है कि फेसबुक पर भी लाइव आकर अमित बघेल ने पुलिस प्रशासन को गिरफ्तारी के लिए ललकारा था और कहा था कि अगर हिम्मत है तो हसदेव आकर गिरफ्तार कर सकते हैं। जिसके बाद बालोद सहित कई जिले की पुलिस टीम बनाकर हसदेव रवाना किया गया और देर रात गिरफ्तार कर अमित बघेल को बालोद लाया गया। वहीं इस गिरफ्तारी के बाद क्रांति सेना और पुलिस प्रशासन आमने-सामने आ गई है। आशंका है कि क्रांति सेना फिर से कोई नया आंदोलन इस गिरफ्तारी के विरोध में कर सकती है। जिसे देखते हुए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। मामला अब तूल पकड़ता दिख रहा है।