Sat. Sep 21st, 2024

मंगचुआ पुलिस की बड़ी कार्रवाई- दो जगह जंगल में जुआ खेलने वाले बालोद व राजनांदगांव जिले के 14 जुआरी पकड़ाए

बालोद। जिले के मंगचुआ पुलिस ने जंगल में पनप रहे जुआ के कारोबार पर एक बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान उन्होंने दो अलग-अलग जगह छापेमारी की। जिसमें जंगल में जुआ खेल रहे 14 जुआरी पकड़ में आए। जो बालोद जिले और राजनांदगांव जिले के वनांचल क्षेत्र के रहने वाले हैं। धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत की कार्रवाई की गई।
आरोपियों के पास एवं फड से कुल नगदी रकम 8500 रूपये तथा 52 पत्ती ताश के दो गड्ढ़ी को जप्त किया गया। थाना मंगचुवा में दिनांक 27.05.2022 को मुखबीर सूचना के आधार पर थाना मंगचुवा के स्टाफ द्वारा जंगल में ताश पत्ती से जुआ खेले जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा दो जगह पर रेडकार्यवाही की गई। ग्राम रेगाडबरी के देशमुख पोल्ट्री फार्म के नीचे जंगल में 08 जुआरी आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते पकड़ गए। जिनके पास एव फड से जुमला नगदी रकम रकम 4200 रूपये एवं 52 पत्ती जप्त की गई एवं ग्राम रेंगाडबरी व ग्राम चिलमगोटा के बीच जंगल में 06 जुआरी आम जगह पर 52 पत्ती ताश से रूपये पैसों का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेलते पकड़े गये जिनके पास एवं फड से जुमला नगदी रकम 4300 रूपये एवं 52 पत्ती जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध अपराध धारा 13 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया। उक्त अभियान कार्यवाही में उप निरीक्षक दिलीप नारायण, प्रधान आरक्षक 234 अनंत सोनी, प्र.आर.652 दिगम्बर वर्मा, आरक्षक 246 अजय बघेल, आरक्षक 414 उत्तम कुमार पटेल, 277 भुनेश्वर ठाकुर 200 सतीश साहू 226 अन्नू उईके, 479 सुनील उर्वशा की सराहनीय भूमिका रही।

ये हैं आरोपीगण:

  1. ओमप्रकाश सांवला पिता हरिश सांवला उम्र 21 वर्ष साकिन बेदरकट्टा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव छ.ग. 02. ललित कुमार सोनी पिता स्व. गोविन्द राम सोनी उम्र 39 वर्ष साकिन रेंगाडबरी थाना मंगचुवा जिला बालोद छ.ग. 03. विवेक कुमार चौरे पिता पुनुराम चौरे उम्र 26 वर्ष निवासी छछानपाहारी थाना अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव छ.ग.. 04. चन्दूराम कोरेटी पिता कुमार साय उम्र 30 वर्ष निवासी पुनारकसा थाना मंगचुवा जिला बालोद, छ.ग.05. रूपसिंह चुरेन्द्र पिता मंत्रीराम उम्र 27 वर्ष निवासी पुनारकसा थाना मंगचुवा जिला बालोद छ. ग.,06. नरेन्द्र कुमार ठाकुर पिता स्व. ठाकुर राम उम्र 38 वर्ष निवासी भीमपुरी पुलिस चौकी संजारी जिला बालोद छ.ग.,07. सरोज कुमार रावटे पिता स्व. जगदीश राम उम्र 35 वर्ष निवासी पुनारकसा थाना मंगचुवा जिला बालोद छ.ग. 08.गावेन्द्र कुमार चुरेन्द्र पिता मंत्रीराम उम्र 29 वर्ष निवासी पुनारकसा थाना मंगचुवा जिला बालोद छ.ग 09. पवन कुमार चुरेन्द्र पिता देवनारायण उम्र 46 वर्ष निवासी घासीटोला थाना अम्बागढ़ चौकी जिला राजनांदगांव (छ.ग.) 10. डोमन लाल साहू पिता मेरसिंह साहू उम्र 28 वर्ष साकिन चिलमगोटा थाना मंगचुवा, जिला बालोद (छ.ग.) 11. लेखूराम गोंड़ पिता नन्दूराम उम्र 35 वर्ष निवासी चिलमगोटा थाना मंगचुवा जिला बालोद छ.ग. 12. पन्ना लाल हल्बा पिता बालाराम उम्र 45 वर्ष निवासी
    करतूटोला थाना मंगचुवा जिला बालोद (छ.ग.), 13. हरिराम सुधाकर पिता बिसेलाल उम्र 34 वर्ष निवासी फिरतूटोला थाना मंगचुवा जिला बालोद (छ.ग.), 14. गोवर्धन अमरिया पिता बोधीराम उम्र 45 वर्ष निवासी चारभाठा थाना डोंगरगांव जिला राजनांदगांव (छ.ग.)

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page