November 22, 2024

शराब खोरी करने वालों के हौसले बुलंद,, घरों के सामने ही फेंक रहे खाली शीशियां,जगन्नाथपुर के रहवासी परेशान


बालोद। जगन्नाथपुर जहां विगत वर्षों से शराब बिक्री को लेकर बदनाम रहा है यहां के युवाओं द्वारा शराब बिक्री रोकने के लिए बीड़ा उठाया गया है। पुलिस प्रशासन द्वारा समय-समय पर कार्रवाई की जाती रही है लेकिन अब शराब बिक्री करने वालों के साथ साथ पियक्कड़ों के हौसले भी बुलंद है। इसका जीता जागता उदाहरण शनिवार की रात 10:00 बजे देखने को मिला। जहां गांव में ही एक मोहल्ले में देखने को मिला। जहां रहने वाले बबलू निषाद के घर के सामने शराब पीने वालों ने खाली शीशियां फेंक रखी थी। शराबियों के इस कृत्य पर रात में ही नाराजगी जताते हुए बबलू निषाद ने मामले की शिकायत आबकारी विभाग और मीडिया से की। बबलू  ने बताया कि शराब कोचियो द्वारा चोरी छुपे शराब बेची जा रही है जिसके चलते गांव का माहौल पहले की अपेक्षा सुधार तो हुआ है लेकिन अभी भी पूरी तरह शराब की अवैध बिक्री नहीं रुक पाई है और इसी का नतीजा है कि अब शराब खोरी करने वाले घरों के सामने भी गंदगी फैला रहे हैं। गलियों में घरों के आसपास शराब खोरी से रहवासी परेशान होते हैं । इसके अलावा अप्रिय घटना घटने की आशंका भी बनी रहती है। बबलू ने आबकारी विभाग और पुलिस प्रशासन से मामले में ठोस कार्रवाई की मांग की ताकि लोग निश्चिंत होकर रह सके।

You cannot copy content of this page