Sat. Sep 21st, 2024

स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ बालोद द्वारा 108 के दिवंगत कर्मचारी के परिवार को 11000 रुपये की दी गई आर्थिक मदद

बालोद। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अर्जुन्दा में पदस्थ वाहन108 के युवा कर्मचारी कोमल चौधरी की ड्यूटी के दौरान 20 मई को आकस्मिक मृत्यु हो गई थी।जिससे स्वास्थ्य विभाग में शोक व्याप्त है। कोमल चौधरी के ऊपर अपने संपूर्ण परिवार का दायित्व था । जिसके कारण उनके परिवार को आर्थिक बदहाली का सामना करना पड़ रहा था। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य एवं बहुउद्ददेशीय कर्मचारी संघ ने पीड़ित परिवार की यथासंभव मदद करने का निर्णय लिया। स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ बालोद के जिलाध्यक्ष घनश्याम पुरी एवं संघ के पदाधिकारियों द्वारा उनके परिजनों से मिलकर सांत्वना राशि 11 हजार रुपये नगद आर्थिक मदद की। जिससे परिवार को तात्कालिक राहत मिल सके । इस हेतु विभाग से परिवार को और भी मदद दिलाने का प्रयास किया जा रहा है।स्वास्थ्य एवं बहुद्देश्यीय कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष ने मृत कर्मचारी की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ती देने की मांग मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से की है। जिससे गरीब व दुःखी परिवार को जीवन यापन करने हेतु सहायता मिले। इस दुःख की घड़ी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्दी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रनचिरई ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गुरेदा ,प्राथमिक स्वास्थ्य केन्र्द देवरी के सभी कर्मचारी एवं संगठन के सदस्यगण महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मीता चटर्जी,कोषाध्यक्ष कु. अंजना राठौर, सुनील देवांगन(आर एम ए प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष), पी जोशी (आर एम ए), गौतम वर्मा (आर एम ए), मुनमुन सरकार (आर एम ए),नेत्र सहायक अधिकारी मोकेस्वर दास हिरवानी,के,बी,पाल, रोशन प्रजापति, सीएमएचओ ऑफिस के कर्मचारी सुरेंद्र सोनकर , श्रीमती पी नायडू ,पुष्पा तारम वार्ड आया,नंदकुमार वार्डबॉय, गायकवाड़ वार्डबॉय ,मनीष वार्डब्वाय,रिकू देवरणकर जेएसए,अनुपमा देवांगन, वैशाली बारले एमएल टी के द्वारा दुखी परिवार को आर्थिक मदद करते हुए शासन प्रशासन से तत्काल पीड़ित परिवार को हर संभव मदद देने का आह्वान किया गया है।

शादी की सालगिरह के दूसरे दिन हुई थी मौत

ज्ञात हो कि 1 साल पहले ही मृतक की शादी हुई थी। मृत्यु के 1 दिन पहले ही उसने शादी की सालगिरह मनाई थी लेकिन वह भी ड्यूटी पर रहते। वह पत्नी के साथ कहीं घूमने नहीं जा पाया ना उनके साथ समय बिता पाया। क्योंकि वह ड्यूटी को महत्व देता था। मिलनसार व्यक्तित्व का था।उनके इस तरह आकस्मिक मौत से लोगों ने शोक जताया। स्वास्थ्य विभाग ही नहीं अर्जुंदा व आसपास क्षेत्र के लोगों ने इस घटना से दुखी होकर मृत आत्मा को श्रद्धांजलि दी।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page