Sat. Sep 21st, 2024

संसदीय सचिव ने दिखाई फिर मानवता, घोटिया रोड पर घायल पड़े लोगों को पहुंचाया अस्पताल

बालोद। एक बार फिर संसदीय सचिव व गुंडरदेही विधायक कुंवर निषाद ने मानवता का परिचय दिया है। वे अक्सर कहीं दौरे या आयोजन में हो और इस बीच अगर कोई घटना दुर्घटना होती है तो वे सब छोड़कर घायलों को बचाते हैं। ऐसा पहले भी हो चुका है। और इस बार हुआ है घोटिया मार्ग पर। जहां सीएम के आगमन के पूर्व तैयारी का जायजा लेने के लिए विधायक निषाद निकले थे। इस दौरान 3 घायल पड़े थे। जिन्हें श्री निषाद व मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी ने अस्पताल पहुंचाया।

संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन एवं गुंडरदेही विधानसभा के विधायक कुंवर सिंह निषाद ने बीच रास्ते में रुककर दुर्घटनाग्रस्त वाहन चालकों को मदद करते हुए उन्हें मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी की मदद से तत्काल इलाज के लिए बालोद जिला अस्पताल भेजा गया। दरअसल में घोटिया में आयोजित निषाद समाज समाज के वार्षिक अधिवेशन में मुख्यमंत्री का आगमन प्रस्तावित है। जिसकी तैयारी का जायजा लेने संसदीय सचिव जा रहे थे। इस बीच रानी माई मंदिर के आगे सड़क किनारे बाइक सवार गिरे हुए थे। जिसमे एक लड़की व दो पुरुष थे। जिसे देख संसदीय सचिव ने तत्काल अपनी गाड़ी रोकी और घायलों के हाल चाल पूछा। वही एक व्यक्ति को गंभीर चोट आई थी। जिसे उपचार के लिए दुसरी ओर से आ रहे मंत्री अनिला भेड़िया के प्रतिनिधि पीयूष सोनी आ रहे थे। जिन्होंने भीड़ देखकर तत्काल अपनी गाड़ी रोकी और तत्काल अपने वाहन से घायलों को ले गए। बाइक सवार चारामा दरगहन से बालोद की ओर जा रहे थे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page