बालोद। सांकरा ज में संचालित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में कक्षा 12वीं में कुमारी माही साहू विद्यालय स्तर के परिणाम में प्रथम स्थान पर रही। छात्रा ने 78.2% अंक हासिल किया है। बता दें कि यह वही छात्रा है जो नृत्य के क्षेत्र में पारंगत है और बालोद ब्लाक सहित जिले में भी कई सांस्कृतिक कार्यक्रम में अव्वल आ चुकी है और कई पुरस्कारों से सम्मानित हो चुकी है। कुमारी माही साहू की सफलता पर विद्यालय और घर परिवार के लोगों ने शुभकामनाएं दी।
माही की प्राथमिक शिक्षा कक्षा अरुण से अष्टम तक सरस्वती शिशु मंदिर जगन्नाथपुर में हुई है। इसकी रुचि पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम में शुरुआत से रही है। जिसके चलते हुए नृत्य के क्षेत्र में जिला स्तर तक अपनी पहचान बना चुकी है। सरस्वती शिशु मंदिर के संस्था प्रमुख ताराचंद साहू ने इस बच्ची के परिवार और विद्यालय को बधाई दी। स्कूल के प्राचार्य एनके गौतम, शिक्षक के के गंगासागर सहित अन्य स्टाफ व पिता तुलेश्वर साहू, माता ममता साहू ने माही के उज्जवल भविष्य की कामना की।