16 मई को बालोद के जयस्तंभ चौक में भाजपा करेगी जेल भरो आंदोलन, जिले के दिग्गज नेता भरेंगे हुंकार
बालोद। भाजपा ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि प्रदेश भाजपा के आहवान पर छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा अघोषित आपातकाल लगाकर धरना प्रदर्शन के अधिकार से संस्था व राजनीतिक दलों को वंचित करने छत्तीसगढ़ की दमनकारी कांग्रेस सरकार के द्वारा संवैधानिक दायरे में रहकर करने वाले राजनैतिक विरोध प्रदर्शन एवं धार्मिक व सामाजिक आयोजनों के लिए एक काले कानून को जबरन थोपने का प्रयास विकास विरोधी छत्तीसगढ़ सरकार के विरोध में उठ रहे प्रदेश की जनता की आवाज को दबाने के उद्देश्य से हिटलर साही तौर पर काले कानून के विरोध में जिले भर के भाजपाई 16 मई को दोपहर 1 से 4 बजे तक जिले भर के दिग्गज नेता कांग्रेस सरकार के विफलताओं को जनता तक पहुंचाने हूंकार भरेंगे। जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार के नेतृत्व में जेल भरो आंदोलन करेंगे। इस संबंध में कहा गया कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए छत्तीसगढ़ की जनता से बड़े-बड़े वादे किए थे लेकिन सत्ता में आने के बाद उन्हें भुला दिया। जिससे समाज का हर वर्ग आक्रोशित है और सड़कों पर उतर आया है। बढ़ते जनाक्रोश को कुचलने के लिए सरकार ने प्रदेश में धार्मिक रैलियां, धरना प्रदर्शन ,धार्मिक आयोजनों पर प्रतिबंध लगा दिया है। छत्तीसगढ़ की सरकार तानाशाही पर उतर आई है। प्रदेश सरकार विपक्ष ही नहीं जनता की आवाज को दबाने का हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने इसी प्रयास में एक तुगलकी फरमान जारी कर धार्मिक आयोजनों और रैलियों धरना प्रदर्शन आदि करने के पूर्व 27 बिंदुओं पर जानकारी के माध्यम से सहमति फार्म भरकर स्विकृति लेने का आदेश लोकतंत्र की हत्या है व अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है। राजनीतिक संगठन, सरकारी अधिकारी ,कर्मचारी संगठन व सामाजिक संगठनों के पास अपनी बात रखने का आंदोलन ही एक मात्र माध्यम होता है। सरकार उसे भी दबाना चाह रही है। इसी तुगलकी फरमान के विरोध में भाजपा के हजारों कार्यकर्ता जय स्तंभ चौक पर प्रदर्शन व गिरफ्तारी देने को मजबूर हैं। इस आयोजन में जिला भाजपा अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने पूर्व विधायक, भाजपा के प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी,जिले भर के सभी मंडलों के पदाधिकारी, भाजपा समर्थित समस्त निर्वाचित जनप्रतिनिधि,समस्त मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व जिले भर के कार्यकर्ताओं को अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने का आह्वान किया है।