सरपंच के खिलाफ झूठी शिकायत और बयान बाजी पड़ी महंगी ,पसौद के उपसरपंच को अविश्वास प्रस्ताव से गंवाना पड़ा पद

डौंडीलोहारा। ग्राम पंचायत पसौद जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जिला बालोद में उपसरपंच के लिए अविश्वास प्रस्ताव का सम्मेलन मनोज मरकाम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तहसील कार्यालय डौंडीलोहारा के आदेशा अनुसार ग्राम पंचायत पसौद में रखा गया था। जहां सरपंच पोषण लाल देवांगन सहित उपसरपंच उषियंत कुमार केसरिया, तीन पुरुष पंच एवं नव महिला पंच सम्मिलित हुए। चुनाव अधिकारी राम रतन दुबे तहसीलदार डौंडीलोहारा और के आर जमुरिया जनपद पंचायत डौंडी लोहारा की मौजूदगी में उपसरपंच के पक्ष में दो मत और उनके विपक्ष में 12 मत डाले गए। इस तरह उप सरपंच का पद मुक्त हो गया। उपसरपंच अपने सोनकर समाज के सामाजिक भवन के लिए आरक्षित हुए खेल मैदान के पास भूमि आवंटन कराने हेतु सरपंच को झूठे आरोप में फंसाने के लिए रूमन लाल इंदोरिया ग्राम पटेल एवं सोनकर समाज के प्रमुख व अन्य सोनकर समाज के पदाधिकारीयों के साथ फलदार वृक्ष कटाई के संबंध में तहसीलदार को झूठा बयान दिए थे । जिसके कारण सभी पंच गण ने एक साथ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उप सरपंच को पद से मुक्त किया। पोषण लाल देवांगन सरपंच ग्राम पंचायत पसौद
(अध्यक्ष सरपंच संघ डौंडीलोहारा ब्लॉक) ने इस परिणाम को सत्य की जीत बताया।