Sat. Sep 21st, 2024

संसदीय सचिव व विधायक ने खपराभाट पंचायत को दी 35 लाख के विकास कार्यों की सौगात

देवरीबंगला । नवगठित ग्राम पंचायत खपराभाट में विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन करते हुए संसदीय सचिव व विधायक कुंवरसिंह निषाद ने कहा कि ग्रामीणों के लंबे संघर्ष के बाद खपराभाट को ग्राम पंचायत का दर्जा प्राप्त हुआ है। संघर्ष का ही परिणाम है कि ग्राम में बड़े पैमाने पर विकास के कार्य स्वीकृत हुए हैं। त्रिस्तरीय पंचायती राज के प्रतिनिधि यदि सक्रिय है तो इसका लाभ ग्रामीण लोगों को मिलता है। उन्होंने कहा कि नवनिर्मित पंचायत भवन में पंच एवं सरपंच जरूरतमंद ग्रामीणों को न्याय एवं सम्मान दें। तभी पंचायत की सार्थकता है। प्रदेश की भूपेश बघेल सरकार ग्रामीण शिक्षा एवं स्वास्थ्य व्यवस्था को सुदृढ़ करने का कार्य कर रही है। उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति, सभ्यता, पारंपरिक खेल एवं परंपरा को पुनर्जीवित किया है। संसदीय सचिव ने ग्राम में आवश्यकता के अनुसार दो कार्य स्वीकृत करने की घोषणा की। जनपद अध्यक्ष जागृत सोनकर ने कहां कि आज ग्राम में 9 विभिन्न कार्यों का लोकार्पण एवं भूमि पूजन हुआ है। इससे स्पष्ट है कि हमारे विधायक क्षेत्र के लिए चिंतित है। तथा सक्रियता के साथ कार्य कर रहे हैं। ग्राम की महिलाएं भी विकास के प्रति सजग है। उन्होंने ग्राम में एक आदर्श गौठान का निर्माण किया है। गांव के गौठन की चर्चा जिला एवं प्रदेश में होती है। सभा को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कोदूराम दिल्लीवार, चंद्रप्रभा सुधाकर, जीवन कश्यप एवं सरपंच दिनेश भूआर्य ने भी संबोधित किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, दुर्गा ठाकुर, जनपद सदस्य जानकी साहू,, केजूराम सोनबोईर, सरपंच खेमिन ढाले, मीना रंगारी, महामंत्री संजीव चौधरी, सोहन कश्यप, बरसन निषाद, भूपेश नायक, राधेश्याम देवांगन, जितेंद्र देवांगन, माधव ठाकुर, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं महिलाएं उपस्थित थे।

35 लाख के कार्यों का हुआ लोकार्पण एवं भूमिपूजन :-

संसदीय सचिव व विधायक ने नवीन ग्राम पंचायत भवन, पशु पालन शेड, स्व सहायता समूह भवन, मुर्गी पालन शेड, सार्वजनिक सुलभ शौचालय तथा गौठान में बोर खनन एवं सोलर पंप का लोकार्पण तथा पानी टंकी व पाइप लाइन विस्तार, आंगनबाड़ी केंद्र से देवांगन के खेत तक सीसी नाली निर्माण, राधेश्याम के घर से पुराणिक साहू के घर तक सीसी रोड निर्माण तथा पंचायत भवन के पास बोर खनन का भूमिपूजन किया गया। ग्रामीणों ने देवरीबंगला से खपराभाट तक सड़क का नवीनीकरण कराने की मांग की।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page