Sat. Sep 21st, 2024

सतनामी समाज ने उठाई मांग-पद्मश्री डाक्टर आरएस बारले को भेजे राज्य सभा

बालोद। बहु प्रतिक्षित छत्तीसगढ़ राज्य सभा सांसद ( सदस्य ) छत्तीसगढ़ दो सीट आगामी 29 मई को खाली होने के बाद राज्य सभा सांसद के लिए सतनामी समाज ने पद्मश्री डाक्टर आर एस बारले जी को बनाये जाने की मांग सतनामी समाज द्वारा जोरों पर उठ रही है । इस बाबत समाज प्रमुखों द्वारा बार बार राज नेताओं के समक्ष बात रखी गई है । स्वयं मुख्यमंत्री बघेल जी को भी इस बाबत अवगत कराया जा चुका है और मुख्य मंत्री जी भी सतनामी समाज से राज्य सभा सांसद बनायें जाने की बात कह चुके हैं । कई विधायक व नेतागण भी पद्मश्री डाक्टर आर एस बारले को राज्य सभा के लिए सहमति जता दिए है फिर भी यदि कांग्रेस हाई कमान व स्वयं मुख्यमंत्री बघेल जी चाहे तो डाक्टर बारले जी को राज्य सभा के लिए भेज सकते हैं। डाक्टर आर एस बारले जी को यदि कांग्रेस सरकार राज्य सभा के लिए सतनामी समाज से भेजते हैं तो सतनामी समाज का हमेशा की तरह प्रत्यक्ष समर्थन आगामी चुनाव में मिल सकता है। उक्त बातें सतनामी समाज बालोद के पदाधिकारियों ने कही। बालोद जिला सतनामी समाज सहित पुरे छत्तीसगढ़ सतनामी समाज डाक्टर बारले जी का नाम राज्य सभा के लिए प्रस्तावित कर चुके हैं। राज्य सभा सांसद बनायें जाने हेतु मांग करने वालो में बालोद जिला सतनामी समाज के पूर्व जिलाध्यक्ष विजय बघेल , संजय बारले जिलाध्यक्ष सतनामी समाज बालोद ,पवनजोशी संरक्षक जिला सतनामी समाज ,
असवन बारले संरक्षक सतनामी समाज जिला बालोद ,संत राम बंजारे जिला सचिव ,भूपेंद्र चाणक्य , गोवर्धन बारले ,शशी बंजारे ,संजय जोशी ,संदीप जोशी ,दीपक बघेल ,जीवन बंदे ,दीना राम चेलक , श्रीमती निर्मला बंजारे ,श्रीमती सोना देवी देशलहरे , दान बाई बंजारे , कृष्णा बारले ,धनेश बघेल ,एल एन बघेल ,खिलानंद गिलहरे , केदारनाथसुनहरे ,नीलकंठ टंडन , चमन टंडन ,राजकुमार बारले ,पी डी टंडन , मोहन चतुर्वेदी ,परशांत बघेल ,केवल चतुर्वेदी शामिल हैं।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page