Sat. Sep 21st, 2024

बालोद में भाजपाइयों का जेल भरो आंदोलन 16 मई को, पढ़िए वजह?

बालोद। भाजपा जिला कार्यालय बालोद में अध्यक्ष केसी पवार के दिशा निर्देशन में बैठक हुई। इस बैठक का संचालन महामंत्री दानेश्वर मिश्रा ने करते हुए सभी कार्यकर्ताओं का स्वागत अभिनंदन किया। बालोद ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ने विस्तारक के रूप में जाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी का उत्साहवर्धन आभार किया। पवन साहू ने भी संबोधित किया ।वहीं आगामी 16 तारीख को जेल भरो आंदोलन के विषय में अपनी बातें रखते हुए जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पंवार ने सभी कार्यकर्ताओं को बताया कि 16 मई को जय स्तंभ चौक में जिला स्तरीय जेल भरो आंदोलन रखा गया है। यह विषय इसलिए है क्योंकि वर्तमान कांग्रेस की सरकार जिसका नेतृत्व भूपेश बघेल जी कर रहे हैं, अजीबोगरीब नियम जनता में थोपने का प्रयास कर रहा है। वही कोई भी कार्यक्रम यदि हम करते हैं तो उनके लिए ऐसे नियमों को फॉलो करने के लिए बताया गया है जिसको हम कर भी नहीं सकते अर्थात कुल मिलाकर के हम कोई भी कार्यक्रम नहीं कर पाए इसके लिए ऐसे नियमावली बनाई गई है। इसी दमनकारी नीतियों एवं सरकार के विभिन्न जनविरोधी विषय को लेकर के जेल भरो आंदोलन सभा की जानी है। जिसमें सभी कार्यकर्ता साथी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हो ऐसा निवेदन जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया।
वहीं इस बैठक में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ,वरिष्ठ नेताओं में पवन साहू , जिला उपाध्यक्ष राकेश छोटू यादव, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती कृतिका साहू ,मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू ,पूर्व मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र देशमुख , मंडल उपाध्यक्ष देवधर साहू, महामंत्री वीरेंद्र साहू दानेश्वर मिश्रा, सहित गणेश साहू, संजय साहू, मणिकांत बघेल,दानवीर साहू ,पार्थ साहू, रामेश्वर पटेल, भोलाराम साहू, वरिष्ठ जगदीश देशमुख, उत्तम यादव, कुलदीप यादव ,धर्मेंद्र साहू, सतानंद साहू सहित 50 से ज्यादा कार्यकर्ता साथी उपस्थित थे।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page