Sat. Sep 21st, 2024

दुर्ग राज यादव ठेठवार समाज का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, कैबिनेट मंत्री रूद्र गुरु हुए शामिल

दुर्ग। दुर्ग राज यादव ठेठवार समाज के 112 गाँव पदाधिकारियों द्वारा वार्षिक अधिवेशन शुरूआत यदुकुल शिरोमणि भगवान श्रीकृष्ण जी की पूजा अर्चना कर किया गया। अधिवेशन में मुख्यातिथि छत्तीसगढ़ शासन के केबिनेट मंत्री महंत रूद्र गुरू, यादव समाज के गौरव जनप्रतिनिधि दुर्ग जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव, जिला पंचायत सभापति पुष्पा भुनेश्वर यादव, सभापति जनपत पंचायत कृष्णमूर्ति यादव, भुनेश्वर यादव (सरपंच), कीर्ति यादव (सरपंच), सुनीता यादव (सरपंच), गजेंद्र यादव, सन्तु यादव, पन्नालाल यादव रहे। इस अवसर पर माता-बहने, युवा साथियो द्वारा सभी अतिथियों का सम्मान किया गया।


वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते हुवे केबिनेट मंत्री महंत रूद्रगुरू ने कहा कि यादव समाज का गौरवशाली इतिहास रहा है, अपनी विशिष्ट संस्कृति और परंपरा पर चलने वाला यह समाज मुख्यतः पशुपालन का व्यवसाय करते हुए प्रदेश व देश की तरक्की में अपना महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहा है। केबिनेट मंत्री रुद्रगुरु द्वारा जेवरा सिरसा व चिखली में नए सामाजिक भवन को घोषणा किया।
जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव द्वारा अधिवेशन को सबोधित करते कहा कि समाज के प्रति माता-बहनों का यह जनसैलाब देख कर लग रहा है कि यादव समाज धीरे-धीरे जागरूक व सँगठित हो रहा है, उन्होंने कहा कि किसी भी समाज में एकता होना बेहद जरूरी है। इस एकता का उपयोग हम समाज के कमजोर परिवार की मदद में कर सकते है, कमजोर परिवार के बच्चे की शिक्षा, उनकी बेटियों का ब्याह और इलाज की व्यवस्था सब मिल कर करें। छत्तीसगढ़ शासन की योजना का लाभ उठाओ, समाज के प्रति अपनी जवाबदारी को कभी न भूलेगा। सभी अतिथि द्वारा अधिवेशन को सम्बोधित किया। बड़ी संख्या में माता बहने युवा साथी शामिल हुए। इस अधिवेशन में माताएं बहनों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया।
इस अधिवेशन में संगठन चुनाव किया गया जिसमें दुर्ग राज यादव ठेठवार समाज के 112 गाँव के पंच प्रमुख चुना गया, साथ ही अध्यक्ष पद पर नंदझरोखा यादव निवासरत ग्राम डाडेसारा को चुना गया, उपाध्यक्ष अभिषेक यादव (दुर्ग), सचिव अशोक यादव (रुआबांधा), कोषाध्यक्ष जनक यादव (चंदखुरी), सहसचिव पुनीत यादव को चुना गया। बाकी पदों पर संगठन का विस्तार कुछ दिनों में किया जायेगा। संगठन के विस्तार में महिला प्रकोष्ठ, युवा प्रकोष्ठ व हर चार से पाँच गॉव में इकाई बना कर संगठन का विस्तार कर समाज को सँगठित किया जायेगा।
वार्षिक अधिवेशन में प्रमुख रूप से ग्राम चिखली के साथ साथ दुर्ग राज ठेठवार समाज का 112 गाँव के माताएं, बहने, युवा, वरिष्ठजन बड़ी संख्या में शामिल हुए जिनमे से प्रमुख जितेंद्र यादव, दिलहरन यादव, महेश ठेठवार, प्रवीण यादव, दिनेश यादव, गोविंदा लखन, कीर्तन, जगन्नाथ, हरप्रसाद, राजकुमार, सन्तराम, जिराखन, राजेश यादव, श्रीराम, रामकुमार, कृष्णा यादव, किशुन, मायाराम, जेठू यादव, रमेश यादव, मोहन, जागेश, प्रितम्बर, तिलक, ऋषि, सतीश सहित अन्य के सामाजिक स्वजातीयगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page