Sat. Sep 21st, 2024

सोलर पैनल चुरा ले जा रहे थे पिकअप में 4 चोर, देवरी पुलिस ने पकड़ा

बालोद । देवरी पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्र से सोलर पैनल चुराने वाले गिरोह का खुलासा किया है। जिसमें 4 लोग पकड़े गए हैं। जिसमें एक नाबालिग और 3 बालिग हैं। सभी चोर मंगचुआ क्षेत्र के रहने वाले हैं। देवली पुलिस ने रात में संदिग्ध रूप में उन्हें पकड़ा। जो पिक अप में सोलर पैनल भरकर ले जा रहे थे और बड़ी मात्रा में ले जाने पर पुलिस को संदेह हुआ और पूछताछ में चोरी का खुलासा हो गया। थाना देवरी पुलिस एवं पुलिस चौकी पिनकापार को रात्रि गस्त के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि कुछ व्यक्ति अपने पिकअप वाहन में संदिग्ध रूप से सोलर पैनल सेट रात्रि में परिवहन कर रहे है। सूचना पर थाना देवरी पुलिस के सउनि इसरार अहमद खान, प्र. आर. 1622 एवं पुलिस चौकी पिनकापार के चौकी प्रभारी सउनि नंदकुमार साहू एवं हमराह स्टाफ के घेराबंदी कर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 08 ए. एन. 7507 को रोका गया एवं सवार व्यक्तियों से पूछताछ करते समय वाहन में भरे सामाग्रीयों के बारें में पूछताछ कर रसीद मांगने पर रसीद नही होना बताया गया। संदिग्ध होने पर थाना देवरी लाया गया, जिसे पूछताछ करने पर ग्राम महराजपुर खार थाना सुरगी जिला राजनांदगांव से सोलर पैनल सेट चोरी करना बताये। उसी क्रम में पूछताछ दौरान पूर्व में थाना देवरी में हुये (1) अपराध क्रमांक 11/22 धारा 379 भादवि में आरोपीयो के द्वारा सोलर पंप वायर से जलाकर निकाले हुये 5 किलो तांबा, (2) अपराध कमांक 75/22 धारा 457, 380 भादवि में आरोपीयो के द्वारा चोरी किये गये एक सोलर पैनल के बारे में पूछताछ किया गया जो आरोपियों द्वारा अपराध को घटित करना स्वीकार किये एवं चोरी किये हुये सामग्री को अपने गृह ग्राम चिलमगोटा थाना मंगचुवा के घर में होना बताये। जिन्हे थाना देवरी पुलिस द्वारा जाकर बरामद किये एवं रात्रि में संदिग्ध रूप से भरे पिकअप वाहन में सोलर पैनल सेट का रसीद नही होने से थाना देवरी पुलिस द्वारा इस्तगासा कमांक 02/22 धारा 41 (1+4) जा.फौ. में आरोपियों को गिस्तार कर उक्त सामाग्री को जप्त किया गया। तीन आरोपियों रूपेश कुमार साहू पिता ताराचंद साहू उम्र 22 वर्ष सा. चिलमगोटा थाना मंगचुवा , प्रवीण कुमार रावटे पिता सुरीत रावटे उम्र 19 वर्ष सा. रेंगाडबरी थाना मंगचुवा, टिकेश साहू पिता लेखू राम साहू उम्र 21 वर्ष सा. अन्नुटोला थाना मंगचुवा को मामले में न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया एवं एक अपचारी बालक को पृथक से बाल न्यायालय पेश किया गया।

By dailybalodnewseditor

2007 से पत्रकारिता में कार्यरत,,,,,कुछ नया करने का जुनून, कॉपी पेस्ट से दूर,,,

Related Post

You cannot copy content of this page