बड़भूम में विधायक ने किया आयुर्वेद औषधालय भवन और गौठान का लोकार्पण

गुरुर। ब्लाक के ग्राम बड़भूम में शासकीय आयुर्वेद औषधालय भवन और जय बूढ़ादेव आदर्श गौठान का लोकार्पण हुआ। जिसके मुख्य अतिथि संजारी बालोद की विधायक संगीता भैया राम सिन्हा थे। अध्यक्षता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ग्रुप के अध्यक्ष तामेश्वर साहू ने की। विशेष अतिथि जनपद अध्यक्ष प्रभात धुर्वे, महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी नौशाद कुरेशी, विधायक प्रतिनिधि जनपद पंचायत किशोर साहू, जनपद सदस्य कुलेश्वरी भूपेंद्र गावड़े, महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी सादिक अली, पूर्व ब्लाक अध्यक्ष ओंकार महमल्ला, छबि लाल कुरेटी, भूतपूर्व सरपंच सहदेव राम हिड़को, प्रवक्ता युवा कांग्रेस कमेटी कामता शिवम कुरेटी थे। इस दौरान सरपंच बल्लाराम कुंजाम सहित पंचगण भी मौजूद रहे। विधायक संगीता सिन्हा ने आयुर्वेद औषधालय का शुभारंभ करते हुए लोगों को इसका लाभ उठाने की अपील की ।उन्होंने कहा कि कई ऐसी बीमारी है जिनका जड़ से इलाज आयुर्वेद में छिपा हुआ है। हमें इनके प्रति जागरूक होने की जरूरत है। तो वही आदर्श गौठान में पशु पालकों को गोबर बिक्री व स्व सहायता समूह की महिलाओं को स्वरोजगार से जुड़ने के लिए भी विधायक ने प्रेरित किया।

You cannot copy content of this page