युवाओं को दे रहे निशुल्क आर्मी भर्ती की ट्रेनिंग, करहीभदर में अनूठा प्रयास

बालोद। शबरी स्पोर्ट्स क्लब करहीभदर और अखिल भारतीय पूर्व सैनिक परिषद जिला बालोद के मार्गदशन में निशुल्क सैनिक प्रशिक्षण शिविर 15 अप्रैल. से 15जून .2022 तक फिजिकल, मेडिकल, लिखित परीक्षा , मेडिटेशन, मोटिवेशनल ट्रेनिंग दी जा रही है। तोरण सिन्हा, लीलाधर साहू, खुनेश्वर गजेन्द्र , देवेन्द्र दरसेना ,नंद किशोर साहू , उमेश साहू , इंद्रजीत सिन्हा, परमेश्वर देवहरे ,रूपेन्द्र सिन्हा , लीलाराम डड़सेना ग्राम पंचायत करहीभदर, भोमराज साहू , भगवान सिंह, सरिता यादव सरपंच ग्राम पंचायत कन्नेवाड़ा के सानिध्य में कुल 100 बच्चे प्रथम दिवस इसमे शामिल हुए।

You cannot copy content of this page