बालोद में राम जन्म उत्सव पर शराब और मांस बिक्री पर प्रतिबंध लगाने की मांग, हिन्दसेना ने सौंपा ज्ञापन

बालोद। श्री राम जन्मोत्सव के पावन पर्व पर बालोद शहर के अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान एवं मास मच्छली बिक्री पर एक दिन के लिए प्रतिबंध करने की मांग हिन्द सेना ने की है। इस संबंध में कलेक्टर के नाम से ज्ञापन सौंपा गया है। हिंदसेना के प्रदेश मुख्य संयोजक तरुण नाथ योगी ने कहा कि 10 अप्रैल 2022 को भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है। जो कि हिन्दु धर्म के आराध्य है। बालोद नगर में जिले भर के राम भक्त आएंगे। जिसे देखते हुए बालोद शहर के अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान एवं मास मच्छली बिक्री एक दिन के लिए बंद करना आवश्यक है।यहां अगर बंद हो जाती है तो शहर में शांति पूर्ण ढंग से यह उत्सव मनाया जाएगा। समाज सेवी संगठन हिन्द सेना ने निवेदन किया है कि एक दिन के लिए 10 अप्रैल 2022 को बालोद शहर के सभी शराब दुकान व मांस मटन की दुकाने बंद करवाई जाए।