स्वास्थ्य संयोजकों के हड़ताल से शिशु संरक्षण माह व टीकाकरण प्रभावित

बालोद। राजधानी रायपुर में स्वास्थ्य संयोजक कर्मचारी संघ छत्तीसगढ़ के अनिश्चित कालीन हड़ताल से जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था प्रभावित होने लगी है । शिशु संरक्षण माह जिसमें शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का टीकाकरण 9 माह से 5 वर्ष तक के बच्चों को रतौंधी रोग से बचाव हेतु दिया जाने वाला विटामिन ए खुराक , मानसिक एवम् शारीरिक विकास हेतु आयरन सिरप दिया जाता है। आंगनबाड़ी में कुपोषित बच्चों की पहचान गर्भवती जांच प्रभावित हुआ। कोविड जांच एवम कोविड टीकाकरण अभियान ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजकों के हड़ताल से बाधित रहा। जिले के उप स्वास्थ्य केंद्र/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक , स्वास्थ्य पर्यवेक्षक इन दिनों अपने लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर राजधानी रायपुर का रुख किए हुए हैं। जिससे उनके द्वारा दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित हो रही है।

You cannot copy content of this page