सुमित बने फिर से जिला बालोद अभाविप के ज़िला संयोजक,कार्यकर्ताओं में ख़ुशी का माहौल
बालोद। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन धमतरी में 14 व 15 मार्च को संपन्न हुआ। जिसमें जिसमें नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष अमित बघेल बिलासपुर, प्रदेश मंत्री मनोज वैष्णव प्रदेश संगठन मंत्री प्रदीप मेहता उपस्थित रहे। अधिवेशन में विद्यार्थी परिषद छत्तीसगढ़ प्रांत की आगामी कार्ययोजना तथा कार्यक्रम की रूपरेखा बनायी गयी। दो दिवसीय प्रदेश अधिवेशन में संगठन का जिलाश: विस्तार किया गया। जिसमें विद्यार्थी परिषद जिला बालोद के जिला संयोजक हेतु पुनः सुमित कौशिक को जिला संयोजक नियुक्त किया गया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेतु
आशुतोष कौशिक,
रीना साहू,
नवीन राजपूत को नियुक्त किया गया। उक्त घोषणा होते ही ज़िले के अंतर्गत समस्त इकाई कार्यकर्ताओं के बीच हर्ष की लहर दौड़ गई। जिला संयोजक सुमित कौशिक ने कहा कि विद्यालयों व महाविद्यालयों के विद्यार्थियों की हित की माँग ही हमारे लिए सर्वोपरि है। वही बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ऐतिहासिक जीवन गाथा की पुस्तक ध्येय यात्रा नामक दो खंडों में प्रकाशित होने जा रही है जो कि 800 से अधिक पृष्ठों में समाहित अभाविप के प्रमुख लक्ष्यों और उसकी पूर्ति के लिए की गई रचनात्मक गतिविधियों साहसिक प्रयासों विविध आयामों बलिदानों संगठन के स्वरूप और विकासक्रम इत्यादि का तथ्यपरक विवरण देने व नई पीढ़ी के सामने पराक्रम व उपलब्धियां को अपने मूल रूप में उल्लेखित हो सके इसके लिए आवश्यक है कि इसकी गाथाओं का संकलन व प्रकाशन अभाविप के पूर्व, वर्तमान तथा भविष्य तीनों पीढ़ियों के कार्यकर्ताओं के लिए यह पुस्तक अत्यंत उपयोगी होने के साथ ही अमूल्य सिद्ध होगी। साथ ही यहां छात्र संगठनों के लिए दिग्दर्शिका बनेगी। ज़िले भर में ध्येय यात्रा का अग्रिम पंजीयन भी हमारे कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा है।