भगवान राम बिना नहीं होगी जीवन की नैया पार,,,, चन्दप्रभा सुधाकर
बालोद। भगवान राम हम सबके जीवन में रचे बसे है, मानव जीवन में भगवान राम के बगैर नैया पार नहीं हो सकता। मानव जीवन में ऐसा कोई प्रसंग नहीं है जहां पर हम सबके लिए रामायण में उदाहरण न हो। पुत्र का पुत्री का पत्नी का पिता का माता का क्या कर्तव्य होना चाहिए ये सब रामायण हमें सिखाता है। यदि रामायण को अपने जीवन में उतार लें तो आदमी के जीवन से गृह क्लेश, संकट दूर हो सकता है।उक्ताशय के विचार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्रीमती चंद्रप्रभा सुधाकर ने ग्राम डूमरचुआ में मानस गान सम्मेलन में व्यक्त किये।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश साहू ने किया।इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में भरना भाट सरपंच श्रीमती राम बाई ठाकुर संत राम सुधाकर सरपंच राघो नवागांव उपस्थित थे।
आयोजित कार्यक्रम में कामता साहू तेजराम साहू मिथलेश साहू संतोष निषाद लक्षमण साहू ललित ठाकुर जगत राम साहू संत राम साहू गेस राम साहू दीनदयाल साहू,चित्रसेन साहू इंद्र कुमार साहू भोजराम साहू चंदन साहू बाबूलाल साहू तिलक साहू की प्रमुख रूप से उपस्थिति रही।
कार्यक्रम का संचालन बुद्धदेव साहू ने किया।